May 14, 2024 : 12:45 AM
Breaking News
बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज नहीं हुई बढ़ोतरी, 7 से 29 जून तक डीजल 11.14 पैसे और पेट्रोल 9.17 पैसे महंगा हुआ

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 80.43 रुपए और डीजल 80.53 रुपए प्रति लीटर बिक रहा
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी को देखते हुए पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 08:10 AM IST

नई दिल्ली. आज मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है। कल पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 13 पैसे महंगा हो गया था इसके साथ राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपए और डीजल की कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। 7 जून से अब तक पेट्रोल 9.17 रुपए और डीजल 11.23 रुपए महंगा हो चुका है।

बढ़ती कीमतों का हो रहा विरोध
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी को देखते हुए पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है। देश में 21 दिनों तक लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही। इसके बाद 22 वें दिन रविवार को तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। सोमवार को फिर से तेल की कीमतों में इजाफा हुआ।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 80.43 80.53
मुंबई 87.19 78.83
चेन्नई 83.63 77.72
कोलकाता 82.10 75.64
इंदौर 88.18 80.06
भोपाल 88.08

79.95

Related posts

आम्रपाली के 10 हजार होमबायर्स को अगले साल जून तक मिल सकता है अपना घर, एनबीसीसी ने तेज किया निर्माण कार्य

News Blast

1 जुलाई से बदल जाएंगे बैंकिंग से जुड़े कई नियम, एटीएम से कैश विड्रॉल पर देना होगा चार्ज

News Blast

इस बार एपल कौन से प्रोडक्ट करेगी लॉन्च, कैसे हो सकते हैं नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 12; इस एक खबर में जानिए इवेंट से जुड़ी हर डिटेल

News Blast

टिप्पणी दें