May 18, 2024 : 9:58 AM
Breaking News
करीयर

अमेरिका के कैलिफाेर्निया यूनिवर्सिटी ने 2021 तक प्रवेश परीक्षा काे न कराने का फैसला किया

  • प्रवेश परीक्षा के स्थान पर प्रवेश के नए मानक तय किए जाएंगे
  • बोर्ड का यह फैसला विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत: यूनिवर्सिटी अध्यक्ष

दैनिक भास्कर

May 25, 2020, 10:58 AM IST

अमेरिका के कैलिफाेर्निया यूनिवर्सिटी ने दाखिले के लिए हाेने वाली मानक एसीटी या एसएटी प्रवेश परीक्षाओं काे 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया है। इसके स्थान पर प्रवेश के नए मानक तय किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी बाेर्ड ने गुरुवार काे सर्वसम्मति से यह फैसला किया। बाेर्ड की मंजूरी के बाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष जेनेट नेपाेलितानाे ने कहा, “बोर्ड का यह फैसला विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है।”  

2021 तक नहीं होगी प्रवेश परीक्षा

नेपाेलितानाे ने पिछले महीने की शुरुआत में बोर्ड से मानक प्रवेश परीक्षाओं एसीटी और एसएटी काे स्थगित करने की सिफारिश की थी। नेपोलितानो ने कहा, “हम कैलिफोर्निया के छात्रों के लिए एसीटी/एसएटी (प्रवेश परीक्षा) काे हटा रहे हैं और एक नया परीक्षण विकसित कर रहे हैं।” नेशनल सेंटर फाॅर फेयर एंड ओपन टेस्टिंग या फेयर टेस्ट की एक सूची के अनुसार हाल के महीनाें में कुल मिलाकर 51 यूनिवर्सिटी और काॅलेजाें ने कम से कम 2021 तक के लिए एसीटी या एसएटी काे हटा दिया है। 

Related posts

कैंडिडेट्स को परीक्षा के दौरान देना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड पर दिए ब्लैंक स्पेस में लिखना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन का पैराग्राफ

News Blast

न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर टीम इंडिया ने बजाया इंग्लैंड का बैंड

News Blast

UP Police SI ASI Recruitment 2021: यूपी पुलिस ने एएसआई और एसआई के 1329 पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ाई, ऐसे करें अप्लाई

News Blast

टिप्पणी दें