May 18, 2024 : 4:00 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

दिल्ली: कोविड अस्पताल में मरीज के तीमारदार को रहने की होगी अनुमति, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

  • दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की सचिव पद्यमिनी सिंघला ने जारी किए आदेश

दैनिक भास्कर

Jun 27, 2020, 06:42 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने और इलाज में लापरवाही के लगने वाले आरोपों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी कोविड अस्पताल के वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और मरीज का एक तीमारदार अस्पताल परिसर में रुक सकेगा। इस संबंध में शुक्रवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की सचिव पद्यमिनी सिंघला ने आदेश जारी किए। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के 19 जून के आदेश में दिए निर्देशों का पालन करने के लिए जारी किए गए है। इसके तहत सभी अस्पतालों को वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने होगे।

इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पहले ही आदेश जारी किए जा चुके है। साथ ही अस्पताल प्रशासन को सीसीटीवी की फुटेज केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के निर्देश पर अस्पताल का निरीक्षण करने आने वाली कमेटी को उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा अस्पताल में प्रशासन की तरफ से चिन्हित किसी जगह पर  मरीज के एक तीमारदार को ठहरने की भी अनुमति होगी।

इसके अलावा अस्पताल में एक हेल्प डेस्क भी स्थापित करनी होगी। जहां पर परिजन खुद जाकर या फोन पर अपने मरीज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। आदेश के अनुसार जारी निर्देशों का पालन नहीं करने वाले कोविड अस्पताल के जिम्मेदारों पर बिना किसी नोटिस के कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

पाकिस्तान ने डिफेंस बजट को 12% बढ़ाया, 58 हजार करोड़ रुपए जारी किए; लेकिन कोरोना रिलीफ पर सिर्फ 316 करोड़ रु ही खर्च

News Blast

भारत-चीन तनाव के बीच रक्षा मंत्री रूस रवाना हुए, डिफेंस और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे

News Blast

बीएसई 166 अंक और निफ्टी 37 पॉइंट नीचे खुला, मंगलवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 526 अंक ऊपर बंद हुआ था

News Blast

टिप्पणी दें