May 4, 2024 : 8:43 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

चंफाई से 31 किमी दूर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता मापी गई

मिजोरम में बुधवार को सुबह आठ बजकर 2 मिनट पर लगातार चार दिन में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र चंफाई शहर से 31 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था।

इससे पहले मंगलवार को आईजोल में 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र सेरछिप जिले से 39 किलोमीटर दूर था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

सोमवार को भी मिजोरम में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सड़कों पर दरारें आ गईं। लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, किसी को नुकसान नहीं हुआ था। इससे पहले राज्य में रविवार को भी शाम 4.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.1 थी।

पीएम मोदी, गृह मंत्री ने मदद का आश्वासन दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को मिजोरम के सीएम जोरमाथंगा से हालात जाने और मदद का वादा किया था। मिजोरम में राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए थे। कई घर और बिल्डिंग, जोखव्थर के चर्च में नुकसान पहुंचा है। इसके साथ हाईवे और सड़कों पर कई जगहों पर दरारें पड़ गईथीं।

6 या इससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकप्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्काप्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। डॉ. अरुण ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

मिजोरम के चंफाई जिले में 22 जून को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद कई घरों को नुकसान पहुंचा था।

Related posts

शिवराज तीसरे दिन दिल्ली से लौटे; आज मंत्रिमंडल विस्तार टला, प्रदेश की राजनीति में कुछ बड़ा होने की अटकलें

News Blast

दिल्ली परिवहन की बसों में बदलने जा रहा है सफर का तरीका, यात्री अब मोबाइल एप से खरीद सकेंगे टिकट

News Blast

कोरोना देश में:बीते दिन 42114 केस आए, 36857 रिकवरी और 3998 मौतें दर्ज हुईं; महाराष्ट्र में 3509 पुरानी मौतें जोड़ने से मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी

News Blast

टिप्पणी दें