May 20, 2024 : 11:40 AM
Breaking News
खेल

स्मिथ ने कहा- टीम इंडिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में हमें फायदा होगा, लेकिन कोहली एंड टीम से जीत पाना मुश्किल

  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- ब्रिस्बेन में हमारी टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा, यह हमारा गढ़ है
  • भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्टूबर में 3 टी-20 के बाद दिसंबर में 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है

दैनिक भास्कर

Jun 02, 2020, 01:06 PM IST

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि दिसंबर में भारत से होने वाले डे-नाइट टेस्ट में हमें फायदा मिलेगा। यह मैच ब्रिस्बेन में होना है, जो ऑस्ट्रेलिया का गढ़ माना जाता है। स्मिथ ने कहा कि टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके बल्लेबाज शानदार हैं। उनसे पार पाना बेहद मुश्किल होगा।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्टूबर में 3 टी-20 के बाद दिसंबर-जनवरी में 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। भारत अपना दूसरा और विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेलेगा।

ब्रिस्बेन का गाबा ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का गढ़
सोनी स्पोर्ट्स इंडिया के फेसबुक प्रोग्राम में स्मिथ ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के मुकाबले हमने ज्यादा डे-नाइट टेस्ट खेले हैं। इसका हमें फायदा मिलेगा। साथ ही यह मैच गाबा (ब्रिस्बेन) में होगा, जहां हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह हमारी टीम के लिए गढ़ भी माना जाता है।’’

भारत ने एकमात्र डे-नाइट टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेला
स्मिथ ने कहा, ‘‘टीम इंडिया ने एकमात्र मैच कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेला और शानदार तरीके से जीता। लेकिन वह परिस्थिति बिल्कुल अलग थी। मैं जानता हूं कि भारतीय बल्लेबाज पिंक बॉल के मैच में हर मुश्किल स्थिति का सामना कर सकते हैं। उनके पास विश्व स्तर के बेहतरीन गेंदबाज भी हैं।’’

‘कोहली मुझे पसंद हैं, वे शानदार खिलाड़ी’
भारतीय कप्तान कोहली से तुलना पर स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं विराट को काफी पसंद करता हूं। वह शानदार खिलाड़ी है। वह जिस तरह क्रिकेट खेलता है, उससे पता चलता है कि उसके अंदर जुनून है। सुधार करने की उनकी इच्छा ने उन्हें और बेहतर बनाया है। समय के साथ उसका शरीर बदला है। वह अब इतना ज्यादा फिट, मजबूत और ताकतवर है। क्रिकेट के लिए बेहतरीन।’’

Related posts

क्या IPL बन सकती है दुनिया की सबसे बड़ी लीग: 1 मैच से मिलने वाला रेवेन्यू NBA और MLB से भी आगे, अब टीमें और शहर बढ़ाने की जरूरत

Admin

रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देने की सिफारिश, इससे पहले यह पुरस्कार सचिन, धोनी और कोहली को मिल चुका है

News Blast

इंसानों के खून में भी पहुंचा प्लास्टिक, लगभग 80 फीसद लोगों में पाया गया माइक्रोप्लास्टिक

News Blast

टिप्पणी दें