April 29, 2024 : 4:19 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

मानसिक तनाव से बचने के लिए सोने से पहले बिस्तर की सफाई करें और साफ चादर बिछाएं

  • वास्तु दोषों की वजह से घर में बढ़ती है नकारात्मकता, सकारात्मकता बढ़ाने के लिए घर एकदम साफ रखें

दैनिक भास्कर

Jun 03, 2020, 05:17 PM IST

अभी दुनियाभर में कोरोनावायरस की वजह से अधिकतर लोग मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। तनाव की वजह से स्वभाव में क्रोध बढ़ने लगता है। कोलकाता की वास्तु विशेषज्ञ डॉ. दीक्षा राठी के अनुसार वास्तु की कुछ टिप्स का ध्यान रखा जाए तो तनाव और क्रोध से बचाव हो सकता है। वास्तु के मुताबिक घर में गंदगी रहती है तो वास्तु दोष बढ़ते हैं और विचारों में नकारात्मकता आती है। इसीलिए घर को एकदम साफ रखना चाहिए।

रोज रात को सोने से पहले अपना बेडरूम की सफाई करें। बिस्तर व्यवस्थित करें और साफ चादर बिछाएं। रोज नियमित रूप से इस बात का ध्यान रखें। गंदे बिस्तर पर सोने से नींद अच्छी नहीं आती है, बार-बार नींद खुल सकती है। नींद की कमी की वजह से तनाव बढ़ता है और विचार नकारात्मक होते हैं।

डॉ. राठी के अनुसार बेडरूम में पलंग के ठीक सामने आईना रखने से बचना चाहिए। बेडरूम में रखा आईना वास्तु दोष बढ़ाता है। इससे बचना चाहिए, वरना व्याकुलता और तनाव बढ़ता है।

बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। सुबह की किरणें बेडरूम में आने से हेल्थ अच्छी रहती है। बेडरूम में पैर दरवाजे की ओर करके न सोएं। बेडरूम में ताजी हवा आने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

पलंग बेडरूम के दरवाजे के पास रखने से बचें। रूम में सुंदर चित्र लगाना चाहिए, लेकिन देवी-देवताओं के फोटो बेडरूम में लगाने से बचना चाहिए।

रोज सुबह जल्दी उठें और ध्यान करें। ध्यान करने से भी तनाव कम होता है। अपने इष्टदेव के मंत्रों का जाप करें। अनावश्यक बातों में न उलझें और वाद-विवाद से बचें। घर में शांति बनाए रखें।

Related posts

टैरो राशिफल:शुक्रवार को मेष राशि के लोगों का उत्साह बना रहेगा, कन्या राशि के लोगों की समस्याएं बढ़ सकती हैं

News Blast

ब्रिटेन में संक्रमण से हुई 90% मौतों की वजह पुरानी बीमारी, पुरुषों में कोरोना के मामले ज्यादा और बुजुर्ग अधिक रिस्क जोन में

News Blast

बेसहारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सड़कों पर बनाए हैंड-वॉश स्टेशन, ग्रेमी विनर आर्टिस्ट लेक्रे भी पहल से जुड़े

News Blast

टिप्पणी दें