April 30, 2024 : 10:16 PM
Breaking News
Other

गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नर्सरी क्लास की छात्रा वान्या शर्मा का नाम

वान्या शर्मा जो एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा में नर्सरी क्लास की छात्रा हैं उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। 75 करोड़ सूर्य नमस्कार वर्ल्ड रिकॉर्ड मिनिस्ट्री ऑफ आयुष, खेलो इंडिया द्वारा करवाया गया था जिसमें वान्या शर्मा के योगासनों को भी शामिल किया गया और दाजी (ग्लोबल गाइड, हार्टफुलनेस) स्वामी रामदेव जी (फाउंडर पतंजलि योगपीठ) और स्वामी गोविंद देव गिरी जी(अध्यक्ष गीता परिवार) के हस्ताक्षर किया प्रशस्ती पत्र वान्या को प्रदान किया गया। इससे पहले भी वान्या को स्वामी रामदेव जी और आचार्य बालकृष्ण जी सम्मान दे चुके हैं। दिव्यांग बच्चों को योग सिखाती है वान्या। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड और योग बुक ऑफ रिकॉर्ड में पहले से है नाम दर्ज। आयुष मिनिट्री की ओर से भी योग वोलेंटियर का मिल चुका है प्रशस्ती पत्र। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा ने उज्ज्वल भविष्य के लिए छात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और योग गुरु हेमंत शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Related posts

महाराष्ट्र: टीकाकरण हुआ हो या नहीं, एयरपोर्ट पर दिखानी ही होगी आरटीपीसीआर रिपोर्ट.

News Blast

यूपी में 40 दिनों से हो रहा बेटे के शव का इंतज़ार, सऊदी अरब से कब आएगा राम मिलन का शव-

News Blast

MP: होमगार्ड जवान का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल, थाने से हटाया गया

News Blast

टिप्पणी दें