May 16, 2024 : 10:16 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

आज दिल है पानी, पानी…’ पर भीगते हुए जमकर नाचा दूल्हा, मस्ती में आए बाराती; देखें वायरल वीडियो

Kiमध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से शुक्रवार के बाद शनिवार को भी एक शादी का वीडियो वायरल हुआ. शुक्रवार को दुल्हन चर्चा में थी तो इस बार दूल्हे की बातें हो रही हैं. इस ताजा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दूल्हा भारी बारिश के बीच घोड़ी पर बैठा है और जमकर नाच रहा है. हालांकि, बारिश से बचने के लिए उसके पास छाता है, लेकिन वह छाते को हटाकर नाचने लगता है. उसके साथ-साथ बाराती भी डीजे पर जमकर नाच रहे हैं. कुछ बाराती पानी के बीच तो कुछ बाराती छाता लेकर चल रहे हैं. इस नजारे को देख सड़कों पर खड़े लोग कहने लगे की खुशी हो तो इस दूल्हे जैसी.यह शादी किसकी थी, किस परिवार में हो रही थी, ये तो नहीं पता, लेकिन बताया जा रहा है कि यह बारात शहर के जैन मंदिर के पास राजपुरा रोड से गुजर रही थी. दरअसल, शनिवार को बारिश तेज होने की वजह से जो लोग जहां थे, वहीं रुक गए. राजपुरा रोड पर लोगों ने पानी से बचने के लिए कहीं न कहीं शेल्टर लिया और कोने में खड़े हो गए. इस बीच डीजे की तेज आवाज सुनाई देने लगी. लोगों ने देखा कि इस भारी बारिश के बीच भी एक बारात निकल रही है. लोग उसे देखने लगे.

हनी सिंह के गाने ने बढ़ा दी मस्ती
इस दौरान जैसे ही बारिश थोड़ी और तेज हुई तो डीजे वाले ने योयो हनी सिंह का जबरदस्त हिट सॉन्ग ‘आज दिल है पानी,पानी,पानी..’ चला दिया. इसके बाद बाराती और मस्त हो गए. उनकी मस्ती देख दूल्हा भी मस्त हो गया. उसने तुरंत छाता हटाया और घोड़ी पर बैठे-बैठे ही जमकर नाचने लगा. इस नजारे ने लोगों को आकर्षित किया और लोग अपने-अपने कैमरे में इसे कैद करने लगे. इसके बाद किसी ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Related posts

Mann Ki Baat: पीएम मोदी की मन की बात शुरू, कोरोना वायरस के मुद्दे से की शुरुआत

Admin

आईपीएल में लगातार 8वीं बार ओपनिंग मैच में हारी मुंबई इंडियंस; 7 साल में 4 बार चैम्पियन बनी, फाइनल में 3 बार चेन्नई को हराया

News Blast

SSC CGL- टियर-I 2020:SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का नया शेड्यूल जारी किया, करीब 7000 पदों पर भर्ती के लिए 13 अगस्त से होगी परीक्षा

News Blast

टिप्पणी दें