May 3, 2024 : 3:06 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

बारात में नाचने के दौरान विवाद, युवक पर तेजधार हथियार से हमला, मौत

इंदौर. मध्य प्रदेश के  इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक बारात में नाचने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. सुमित और आयुष नाम के युवकों पर हत्या का आरोप है. शुरुआती जांच में दो लोगों के नाम पुलिस के सामने आ रहे हैं, लेकिन परिजन और भी कई लोगों पर हमले का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल देर रात सोनू यादव को घायल हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया था. यहां शुरुआती परीक्षण के बाद चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जानकारी मिली है कि सोनू एक युवक की शादी में बरात के साथ जा रहा था. बारात में नाचने की बात को लेकर उसका सुमित और आयुष कौशल नामक दो युवकों से विवाद हुआ.इस विवाद के बाद कुछ देर तक सुमित और आयुष सोनू यादव को घूरते रहे. सुमित आयुष और सोनू के बीच मौके पर बहस भी हुई. इसी दौरान  उसके पैर पर चाकुओं से हमला कर दिया गया. अन्य बरातियों ने उसे घायल देख अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने के चलते उसकी मौत हो गई.जानकारी मिली है कि मृतक सोनू पेशे से मजदूर था. वह टाइल्स लगाने का काम करता था. घटना के बाद से ही दोनों हमलावर फरार हैं. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि हमलावरों के बारे में जानकारी मिल सके.जबकि मृतक के परिजन का आरोप है कि हमले में सुमित, आयुष के अलावा विकास और आकाश सहित उनके अन्य साथियों का भी हाथ है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. बताया जा रहा है कि सोनू और हमलावरों के बीच जब विवाद हुआ तब डीजे की तेज आवाज के चलते ज्यादातर बरातियों को समझ नहीं आया कि क्या हुआ. सोनू के रिश्तेदारों और साथियों को भी विवाद की भनक नहीं लगी. उसे तो सड़क़ पर खून से लथपथ देखा, तब संभाला और रिक्शा में बैठाकर अस्पताल ले गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मंगलवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

Related posts

डिज़िटल बूम के बावजूद भारत में नकदी का चलन क्यों बना हुआ है सबसे अधिक?

News Blast

नई कार खरीदना हो या लेना हो मोबाइल-लैपटॉप, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें गाड़ियों से लेकर गैजेट्स तक क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

News Blast

ट्विटर का कबूलनामा: नए नियमों का पालन ना करने की बात मानी, अदालत ने कहा- सरकार कार्रवाई के लिए स्वतंत्र

News Blast

टिप्पणी दें