May 3, 2024 : 3:14 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय करीयर खबरें खेल ताज़ा खबर बिज़नेस महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय

2023 से IPL का टाइटल स्पॉन्सर होगा TATA, चीनी कंपनी Vivo की ली जगह

क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल का हमेशा से इंतजार रहता है। आईपीएल की धूम देश में खूब रहती है। वर्तमान में देखें तो आईपीएल का स्पॉन्सर चाइनीस मोबाइल कंपनी वीवो है। लेकिन वीवो की स्पॉन्सरशिप 2022 में ही खत्म हो रही है। इसके साथ ही आईपीएल को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है। अगले साल यानी कि 2023 से टाटा ग्रुप इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर होगा। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात को लेकर जानकारी दी है। बृजेश पटेल के मुताबिक अगले साल से टाटा ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा जो चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह लेगा।खबर के मुताबिक मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की एक बड़ी बैठक हुई थी। इस बैठक में कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं। वीवो 2018 से आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है। कंपनी लगभग 440 करोड़ रुपये हर साल बीसीसीआई को देती है। इस साल वीवो का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। वीवो को उस समय भी बड़ा झटका लगा था जब भारत चीन विवाद चरम पर था और इसी वजह से उसे 1 साल का ब्रेक भी लेना पड़ा था। आपको बता दें कि आईपीएल की तैयारी फिलहाल जोरों पर है।

Related posts

RIL की इनकम 98 हजार 417 करोड़ और मुनाफा 9,586 करोड़ रुपए रहने का अनुमान

News Blast

NHM CHO Recruitment: हरियाणा में CHO के 671 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, बीएससी नर्सिंग पास करें अप्लाई

Admin

राजधानी में 26334 पहुंची संक्रमितों की संख्या; एक दिन में 1330 नए केस, अब तक 708 की मौत हुई

News Blast

टिप्पणी दें