May 3, 2024 : 5:27 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

करोड़ों श्रद्धालुओं ने अस्‍ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्‍य

सूर्योपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत सोमवार को स्नान यानी नहाय-खाय के साथ हुई. इसके बाद मंगलवार को व्रतियों ने ‘खरना’ का प्रसाद ग्रहण किया. ‘खरना’ के दिन व्रती उपवास कर शाम को स्नान के बाद विधि-विधान से रोटी और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करते हैं. इसी के साथ व्रती महिलाओं का दो दिवसीय निर्जला उपवास शुरू हो गया. बुधवार को श्रद्धालुओं ने डूबते सूरज को अर्घ्य दिया. यह उपवास बृहस्पतिवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ समाप्त होगा.छठ महापर्व के तीसरे दिन बुधवार को बिहार, झारखंड, पूर्वांचल समेत देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अस्‍ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्‍य अर्पित किया गया. इस मौके पर अलग अलग शहरों के मुख्य घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.पटना के पटना कॉलेज गंगा घाट पर बड़ी संख्या में व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. उनके साथ उनके परिवार के लोग भी इस मौके पर साथ दिखेगोरखपुर के गुरु गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था को प्रकट कर सूर्य भगवान को नमन किया.वहीं दिल्ली में कोविड-19 महमारी के चलते नदियों के किनारे छठ पूजा करने पर डीडीएमए द्वारा लगाई गई रोक के बाद भी भाजपा सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा आईटीओ स्थित यमुना घाट पहुंचे.

Related posts

10 महीने की बच्ची का 1 लाख 20 हजार में किया सौदा, पुलिस ने महिला सहित दो को गिरफ्तार किया, बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया

News Blast

75 साल में पहली बार नहीं होगा टूर्नामेंट, इंश्योरेंस के बावजूद ऑर्गनाइजर्स को 1500 करोड़ रुपए का नुकसान

News Blast

पोम्पियो ने कहा- भारत और साउथ-ईस्ट एशिया में चीन के खतरे के चलते यूरोप से अमेरिकी सेना को शिफ्ट करेंगे

News Blast

टिप्पणी दें