May 9, 2024 : 3:10 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

24 घंटे में 14000 नए केस और 13 हजार रिकवरी, देश में मौत के आंकड़ों ने चौंकाया,

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार की तुलना में आज कोरोना वायरस के मामलों में 11 फीसदी की कमी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14348 नए केस सामने आए हैं, मगर मौत की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। देश में शुक्रवार को 805 मौतें हुई हैं, जिसमें केरल का योगदान सबसे अधिक है। हालांकि, मौत के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि की वजह है कि केरल के पुराने डेटा को नए कोरोना फिगर में शामिल किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 19198 रही, जो नए मामलों से कम ही है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस से अब तक 3,36,27,632 लोग उबर चुके हैं, वहीं कुल मामलों की संख्या  3,42,46,15 पार कर चुकी है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,61,334  है और अब तक 4,57,191 लोग जान गंवा चुके हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 345 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।

देश में कब कितने मामले

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Related posts

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक बोले- जल्द शुरू होगी कोरोना सैंपल जांच

News Blast

मुरादाबाद के लोगों ने शराब और बीयर में उड़ाए 400 करोड़ रुपये, चौंकाते हैं यह आंकड़े

News Blast

MLA Tej Pratap Yadav said – PM Modi also get the Corona vaccine, what is the problem with this | तेज प्रताप यादव ने कहा- PM मोदी भी कोरोना का वैक्सीन लगवाएं, इससे क्या दिक्कत है

Admin

टिप्पणी दें