May 17, 2024 : 10:34 AM
Breaking News
Other

कोरोना से बड़ी राहत: 186 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मरीज

भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बुधवार को बड़ी राहत की खबर आई है। दरअसल, 186 दिनों बाद आज देश में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे कम आई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 383 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 34,167 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर आज 3,01,989 पहुंच गई जो कि 186 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,45,768 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या  3,27,83,741 हो गई है।मंगलवार को आए थे 26,115 तो सोमवार को 30,256 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए थे जबकि 252 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 34,469 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। वहीं सोमवार की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए थे जबकि 295 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 43,938 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि कल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181 थी।
स्वस्थ होने की दर 97.77 फीसदी: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल संक्रमितों की संख्या का 0.90 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या में 7,586 की कमी दर्ज की गई है। जबकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.77 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 82 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 82,65,15,754 हो गया है।

केरल में 15 हजार से अधिक कोरोना के मामले आए 
केरल में कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच मंगलवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,768 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 214 लोगों की जान गई। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 45 लाख 39 हजार 953 और मृतकों की संख्या बढ़कर 23,897 हो गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।

Related posts

केरल सरकार को SC से मिली 11वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन करवाने की अनुमति

News Blast

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मो फ़राह: चार दशक तक झूठ के सहारे क्यों जी ज़िंदगी?

News Blast

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगाई

News Blast

टिप्पणी दें