May 19, 2024 : 4:32 AM
Breaking News
Other

PM के जन्मदिन पर रिकॉर्ड टीकाकरण

पीएम मोदी (Narendra Modi) का आज 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसी के तहत आज टीकाकरण का आंकड़ा चौथी बार एक करोड़ के पार पहुंच गया है.27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके लगे थे. 31 अगस्त को 1,33,18,718 टीके दिए गए थे. 6 सितंबर को 1,13,53,571 डोज दिए गए थे. बता दें कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करके प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने की योजना है. हेल्थ मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक- अभी की रफ्तार बरकरार रही तो शाम तक आंकड़ा 2.5 करोड़ तक पहुंच जाएगा.राज्यों की जितने टीके की जरूरत है, केंद्र उसकी सप्लाई करने में सक्षम है. देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. शाम तक राज्यों के पास 7 करोड़ 60 लाख डोज मौजूद हैं. इस महीने के अंत तक कोविड की डीएनए वैक्सीन के 1 करोड़ डोज आ जाएंगे.  इस महीने यानी सितंबर में कोविशील्ड की 20 करोड़ डोज दी जा रही हैं. वहीं पिछले महीने कोविशील्ड ने 19 करोड़ डोज दिए थे. कोवैक्सीन के इस महीने 3.25 करोड़ डोज आएंगे.इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों के लिए कोविड-19 की मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की थी. साथ ही मंडाविया ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों से वैक्सीन लगवाकर पीएम मोदी को जन्मदिन का उपहार देने का आग्रह किया. भाजपा भी पीएम मोदी के जन्मदिन को कोविड वैक्सीन की रिकॉर्ड डोज देकर ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में जुटी है.मंडाविया ने एक ट्वीट के जरिये टीकाकरण की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन की PM @NarendraModi जी ने देश को सौगात दी है! कल हम सबके प्रिय प्रधानमंत्रीजी का जन्मदिन है, चलो #VaccineSeva कर जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, ऐसे अपनों को, परिजनों को और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाकर उनको जन्मदिन का उपहार देते हैं.”सरकार का लक्ष्य शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अधिकतम संख्या में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का रिकाॅर्ड बनाकर ऐतिहासिक बनाना है. भारत में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 76 करोड़ को पार कर गया है

Related posts

Elderly woman gets separated from family during Taj Mahal visit. How Agra Police helps her

Admin

कर्नाटक: दलित बच्चे के मंदिर जाने और पिता पर जुर्माना लगाने का क्या है पूरा मामला

News Blast

जूता फेंक कर मारने से गुस्साई पत्नी ने भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव लेकर पहुंची अस्पताल

News Blast

टिप्पणी दें