May 26, 2024 : 3:16 AM
Breaking News
Other

कार्रवाई: राजद सांसद की मनी लॉन्ड्रिंग में 13 करोड़ की एफडी जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजद के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की 13.34 करोड़ रुपये की एफडी जब्त कर ली। जांच एजेंसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह मामला 685 करोड़ के कथित खाद घोटाले और घूस के भुगतान से जुड़ा है।प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में 61 वर्षीय राजद सांसद व दुबई स्थित ज्योति ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अमरेंद्र को जून में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर हैं। इस खाद घोटाले में ज्योति ट्रेडिंग भी लिप्त है। इस मामले में इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यूएस अवस्थी के खिलाफ जांच चल रही है। एजेंसी ने कहा कि सांसद को अपराध की आय के रूप में नकद भुगतान किया गया।

Related posts

कृषि कानूनों की वापसी ने बदले सियासी समीकरण! शिअद के साथ गठबंधन से भाजपा का इनकार

News Blast

7 KG सोना, 15 लाख कैश, कृषि विभाग के सबसे बड़े अफसर की दौलत

News Blast

एमपी: खंडवा से हुई मानसून की एंट्री, बुरहानपुर, बैतूल, जबलपुर में झमाझम बारिश; इन जिलों के लिए अलर्ट

News Blast

टिप्पणी दें