May 17, 2024 : 1:27 PM
Breaking News
Other

तालिबान ने क़तर से भारत के लिए भेजा पैग़ाम, ”रिश्ते पहले की तरह बने रहें” -प्रेस रिव्यू

तालिबान नेतृत्व के एक सदस्य ने क़तर में कहा है कि भारत ‘इस उपमहाद्वीप के लिए बेहद महत्वपूर्ण है’ और उनका समूह चाहता है कि भारत के साथ अफ़ग़ानिस्तान के ‘सांस्कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक, व्यापारिक संबंध अतीत की तरह’ बने रहें.

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ तालिबान के इस बयान को भारत के लिए अहम माना जा रहा है.

अख़बार लिखता है कि तालिबान के दोहा कार्यालय के उप प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्तानेकज़ई की ओर से पश्तो ज़ुबान में जारी किए गए इस वीडियो मैसेज को अपने संगठन के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शनिवार को शेयर किया गया. ये वीडियो अफ़ग़ानिस्तान के मिल्ली टेलीविज़न चैनल पर भी प्रसारित हुआ है.

तालिबान की ओर से ये संकेत इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान का उस पर गहरा असर रहा है. पाकिस्तान ने भारत-अफ़ग़ानिस्तान संबंधों को अपने ख़िलाफ़ माना है.

15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद भारत को लेकर तालिबान के किसी सीनियर लीडर की ओर से ये पहला स्पष्ट बयान है जिसमें तफ़सील से बातें कही गई हैं.

रविवार को भारत की अध्यक्षता वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान के एक हिस्से से तालिबान का नाम हटा दिया गया था.

शेर मोहम्मद अब्बास स्तानेकज़ई अस्सी के दशक में देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी से ट्रेनिंग ले चुके हैं.।

Related posts

रेप, ब्लैकमेल, टू फिंगर टेस्ट… लेफ्टिनेंट पर IAF की महिला अफसर ने लगाए आरोप

News Blast

जानें कल से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ ,लखीमपुर खीरी में कैसे भड़की हिंसा?

News Blast

किसान आंदोलन चुनावी राजनीति में कितना असरदार

News Blast

टिप्पणी दें