May 17, 2024 : 9:59 AM
Breaking News
Other

विराट कोहली को गावस्कर ने क्यों दी तेंदुलकर से बात करने की सलाह?

लीड्स टेस्ट में विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला टीम इंडिया के लिए मुश्किलों का पहाड़ लेकर आया.

जो रूट के गेंदबाज़ों ने 17 डिग्री तापमान, बादलों से भरे आसमान और विकेट में मौजूद नमी के चलते भारत को सस्ते में समेट दिया.

भारतीय टीम पहली पारी में पूरे पचास ओवर भी नहीं खेल सकी और महज़ 78 रनों पर सिमट गई. नौ बल्लेबाज़ तो दहाई तक भी नहीं पहुँचे. रोहित शर्मा ने 19 और अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली केवल सात रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन का शिकार बने. लगातार एक ही तरह से विकेट गँवाते देखकर मैच की कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी कह उठे कि विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर को फ़ोन करना चाहिए.

विराट कोहली के फ़ॉर्म का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका पिछला शतक साल 2019 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोलकाता में आया था जब उन्होंने 136 रन बनाए थे.

अब तो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों टी-20, एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में खेले गए मैचों को मिलाकर लगभग 50 पारियां हो गई हैं जब उनका शतक नहीं लगा.

 

Related posts

उप राष्ट्रपति ने दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई, कहा- मीडिया झूठी व सनसनीखेज खबरों के बढ़ते प्रचलन को रोके

News Blast

PM Modi का भावुक लेख: मां के 100वें जन्मदिन पर मन के जज्बात किए साझा, कहा- ‘अब्बास की भी देखभाल करती थी मेरी मां

News Blast

गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद नवाज शरीफ लंदन के कैफे में नजर आए, विपक्षियों ने कहा- जब वे ठीक हैं तो देश लौटें

News Blast

टिप्पणी दें