May 20, 2024 : 5:18 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Micromax In 2b Launch: डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Micromax का नया फोन

चीनी मोबाइल कंपनियों को टक्कर देने के लिए देसी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने आज भारत में अपना नया फोन माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2b) लॉन्च कर दिया है. फोन को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है. फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसमें Unisoc T610 प्रोसेसर के अलावा डुअल रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 

ये है कीमत
Micromax In 2b स्मार्टफोन के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये तय की गई है. वहीं फोन के 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे. माइक्रोमैक्स का ये फोन Black, Green और Blue कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. अगर आप इस फोन को ऑर्डर करना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकेंगे.

ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Micromax In 2b स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc T610 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ा भी सकते हैं. 

कैमरा
अगर फोटोग्राफी की बात करें तो  Micromax In 2b स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसमें नाइट, पोट्रेट, ब्यूटी, मोशन फोटो जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

5000mAh की है बैटरी
Micromax In 2b स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 160 घंटे प्लेबैक टाइम देगी. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Tecno Spark 7 Pro से होगी टक्कर
Micromax In 2b की टक्कर भारत में Tecno Spark 7 Pro से होगी. इस फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS 7.5 पर काम करता है. फोन  MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Tecno Spark 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.          

ये भी पढ़ें

Smartwatch: आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए लॉन्च हुई ये दो खास स्मार्टवॉच, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ

Nothing Ear 1 Earbuds: भारत में लॉन्च हुए ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Ear 1 ईयरबड्स, ये है कीमत

Related posts

सस्ती 7 सीटर ट्राइबर से लेकर लग्जरी होंडा सिटी तक इन 7 कारों पर मिल रहा है 3 लाख रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट, ऑफर के 5 दिन बाकी

News Blast

इन 4 म्यूजिक एप्स की मदद से आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं बेस्ट क्वालिटी ऑडियो-वीडियो कंटेंट

News Blast

चीन ने रातों रात बना दिया नियम; अब टिकटाॅक को अपना कारोबार बेचने के लिए लेना होगा लाइसेंस

News Blast

टिप्पणी दें