May 16, 2024 : 2:37 AM
Breaking News
करीयर

GATE- 2022:IIT खड़गपुर ने इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए जारी किया शेड्यूल, फरवरी में होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे दो नए पेपर

  • Hindi News
  • Career
  • GATE 2022| IIT Kharagpur Releases The Schedule For Engineering Aptitude Test, Two New Papers Will Be Included In The Examination To Be Held In February,2022

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)- 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। इस बारे में इंस्टीट्यूट ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी। इंस्टीट्यूट ने यह भी बताया कि एमटेक कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा में 2 नए पेपर शामिल किए गए हैं।

परीक्षा में दो नए सब्जेक्ट होंगे शामिल

GATE- 2022 आयोजित करने वाले संस्थान IIT खड़गपुर ने बताया कि इस बार परीक्षा में दो नए पेपर जोड़े गए हैं। इसमें JE (ज्योमेटिक्स इंजीनियरिंग) और NM (नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग) शामिल हैं। इसके अलावा इस बार कुल सवालों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पहले परीक्षा में कुल 27 सवाल पूछे जाते थे, लेकिन अब दो नए पेपर आने के बाद इन सवालों की संख्या बढ़ाकर 29 कर दी गई है।

195 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

IIT खड़गपुर जल्द ही गेट 2022 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी करेगा। 180 मिनट की यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए कुल 195 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट iitkgp.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स GATE 20202 की वेबसाइट Gate.iitd.ac.in के जरिए भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

DU के SPM कॉलेज ने नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए मांगे आवेदन, पढ़ें डिटेल्स

Admin

IGNOU Recruitment: इग्नू में असिस्टेंट रजिस्ट्रार की निकली वैकेंसी, NTA कराएगी भर्ती परीक्षा, पढ़ें अन्य ख़ास बातें

Admin

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने जारी किया कंबाइंड डिफेंस सर्विस पेपर (2) 2019 का रिजल्ट, विभिन्न भर्तियों के लिए हुआ 196 उम्मीदवारों का चयन

News Blast

टिप्पणी दें