May 17, 2024 : 7:54 AM
Breaking News
MP UP ,CG

विदिशा में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात:घरों में भरा पानी, खेल का मैदान बना तालाब; सड़कों पर खड़ी गाड़ियां आधी डूबीं, लोगों को स्कूल भवन में किया गया शिफ्ट

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Vidisha
  • Water Filled In Houses, Pond Became Sports Ground, Vehicles Parked On Roads Were Submerged, People Were Shifted To School Building

विदिशाएक घंटा पहले

सड़क पर खड़ी गाड़ियां आधी डूब गईं।

विदिशा जिले के सिरोंज में बुधवार रात से हुई तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं कई घरों और दुकानों में पानी भर गया। खेल के मैदान तालाब जैसे बन गए हैं। सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी आधी डूब गईं। हथाइखेड़ा में कई लोगों के घर गिर गए हैं। तलैया मोहल्ले में घरों में नाले का पानी घुस गया है। वहीं, बेघर हुए लोगों को स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है। हथाइखेड़ा में में कैथन नदी उफान पर है। मौसम विभाग के अनुसार सिरोंज में 9 इंच बारिश हुई है।

सिरोंज नगर के वार्ड 6 में कई घरों और दुकानों में पानी भरा गया। जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है। खाने-पीने का सामान, कपड़े और दूसरे सामान भी पानी से भीग गए हैं। लोग अपनी दुकानों और मकानों से पानी निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं।

खेल का मैदान बना तालाब।

खेल का मैदान बना तालाब।

MP में अभी 2 दिन बारिश:हवा की गति और दिशा बाधा नहीं बनी तो 28 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम टूटकर बरसेगा, अब तक हवा ने ही बारिश पर लगाया ‘ब्रेक’

तलैया मोहल्ले में भी नुकसान हुआ है। यहां नाला जाम होने की वजह से पानी घरों में घुस गया। बीच सड़क पर लगभग 4 फिट तक पानी बह रहा था। सिरोंज में बाढ़ जैसे हालात बनने पर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी और नाले साफ नहीं कराने का आरोप लगाया। अथाइखेड़ा ग्राम के एक बुजुर्ग ने बताया कि 80 साल की उम्र में पहली बार ऐसी बारिश देखी है। गांव में 10 से ज्यादा मकान बह गए हैं। बारिश की पानी से लोगों को बहुत नुकसान हुआ है।

सड़क पर जलभराव।

सड़क पर जलभराव।

सिरोंज एसडीएम अंजलि शाह का कहना है कि सिरोंज में रात 2 बजे से बारिश शुरू हुई। सुबह 4 बजे से तेज बारिश हुई। अभी पानी रुक गया है। प्रशासन का राहत दल मौके पर पहुंच गया है। हथाइखेड़ा में भी नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर राहत कार्य और सर्वे में जुट गई हैं। जिनके मकान गिरे हैं। उन्हें मदद दी जाएगी।

घर में घुसा बारिश का पानी।

घर में घुसा बारिश का पानी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कैसे हो गयी अचानक दीप सिद्धू मौत?

News Blast

कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर कस्टमर केयर बनकर ठगी करने वाले 31 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 3 लाख से ज्यादा की ठगी की

News Blast

119 infected deaths in 25 days in Varanasi, Kovid kit will be available 10% cheaper for symptomatic patients at medical stores to break the chain | वाराणसी में 25 दिनों में 119 संक्रमितों की मौत, चेन को तोड़ने के लिए मेडिकल स्टोरों पर लक्षण वाले मरीजों के लिए कोविड किट 10% सस्ती मिलेगी

Admin

टिप्पणी दें