May 1, 2024 : 12:48 AM
Breaking News
MP UP ,CG

MP से लगे शबरी वाटरफॉल में बड़ा हादसा:उत्तरप्रदेश के जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 4 लाेग नहाते समय डूबे; 3 के शव मिले, एक लापता

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • 4 People Who Went For A Picnic In The Waterfall Near The UP Border Drowned While Taking A Bath; 3 Dead Bodies Found, One Missing

सतना2 घंटे पहले

शबरी जलप्रपात के तेज बहाव और फिसलन को हादसे का कारण बताया जा रहा है।

मध्यप्रदेश के सतना जिले से लगे उत्तरप्रदेश के मारकुंडी थाना क्षेत्र में स्थित शबरी जलप्रपात में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां पिकनिक मनाए गए 4 लोग नहाते समय डूब गए। इनमें से 3 लोगों के शव मिल गए हैं। वहीं, एक युवक की तलाश जारी है। यह जलप्रपात करीब 100 फीट गहरा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 2 शव बरामद किए। वहीं, एक की सांस चलने के कारण उसे सतना के मझगंवा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, चौथे शख्स की तलाश जारी है।

सभी मृतक बांदा जिले के अतर्रा के निवासी बताए जा रहे हैं। मरने वालों के नाम मोहित साहू (22), साहिल साहू (25) और लाला साहू (27) बताए गए हैं। आकाश साहू (27) लापता है। चारों लोग बाइक से यहां नहाने आए थे। तेज बहाव और फिसलन के कारण वह पानी में बह गए।

हादसे के बाद एक युवक को बचाने की कोशिश करते लोग।

हादसे के बाद एक युवक को बचाने की कोशिश करते लोग।

इससे पहले शबरी जलप्रपात में पिछले साल भी व्यापारी की डूबने से मौत हुई थी। उसके बाद भी वन विभाग का अमला नहीं चेता। जलप्रपात के पास सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया, शबरी जलप्रपात के तेज बहाव और फिसलन के कारण हादसा हुआ है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

ओमिक्रॉन कोरोना वैरिएंट

News Blast

पहले सुविधा, फिर वैक्सीन: महिलाएं – गांव में न पानी, न सड़क, आंगनवाड़ी में भी दवा के लिए पैसे लगते हैं, तहसीदार – दो माह पहले ना अस्पताल में बेड थे न दवा, वैक्सीन जान बचाने जरूरी

Admin

पीएचई विभाग के 60 वर्षीय कर्मचारी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

News Blast

टिप्पणी दें