May 20, 2024 : 11:28 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

हरियाणा STF ने पकड़े 3 इनामी बदमाश:एक पर एक लाख तो दो पर था 45 और 10 हजार रुपए का पुरस्कार; हिसार, देहरादून और पलवल से गिरफ्तार किए गए आरोपी

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Haryana STF Caught 3 Prize Crooks, One Lakh On One, Two On Two, 45 And 10 Thousand Rupees Prize; Accused Arrested From Hisar, Dehradun And Palwal

हिसार3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हिसार में एसटीएफ की गिरफ्त में दो इनामी बदमाश। इनके अलावा एक और को भी एसटीएफ ने धरा है। - Dainik Bhaskar

हिसार में एसटीएफ की गिरफ्त में दो इनामी बदमाश। इनके अलावा एक और को भी एसटीएफ ने धरा है।

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बीते दिन 3 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक को फोर्स की हिसार टीम ने हिसार से गिरफ्तार किया है, जिस पर 1 लाख रुपए का इनाम था। इसके अलावा गुरुग्राम की टीम ने देहरादून और पलवल से 45 और 10 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को काबू किया है। इनसे कई संगीन वारदातों का खुलासा भी हुआ है।

आरोपियों में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश की पहचान झज्जर जिले के गांव चिमनी निवासी अशोक उर्फ डाट के रूप में हुई है। उसके खिलाफ बहादुरगढ़ थाना सदर में 12 जनवरी 2010 को आईपीसी की धाराओं 420, 467, 408, 471, 120बी के तहत केस दर्ज हुआ था। 19 जनवरी 2011 को रोहतक के थाना सिविल लाइन में अनैतिक व्यापार का केस दर्ज है। 13 मार्च 2013 को झज्जर में आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज है। 2017 में बेरी थाने में एचजीई एक्ट के तहत भी एक केस में नामजद है, वहीं 2 जनवरी 2018 को आरोपी को झज्जर की एसीजेएम प्रविन्द्र कौर की अदालत ने भगौड़ा घोषित किया हुआ है।

देहरादून से काबू दूसरा आरोपी पलवल जिले के हसनपुर का रहने वाला उमेश कुमार है। उसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 25 हजार और दिल्ली पुलिस द्वारा 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की हुई थी। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में फरीदाबाद के सेक्टर-31 में, पलवल के हसनपुर थाने में, बल्लभगढ़ में, ओल्ड फरीदाबाद में, पलवल के चांदहट में, दिल्ली के पांडव नगर में, उत्तर प्रदेश के कोसी कलां, फरीदाबाद के सेक्टर-58 में केस दर्ज हैं। इसके अलावा सीमापुरी दिल्ली में आईपीसी की धारा 452, 506 में और ओखला थाने में आईपीसी की धारा 387 के तहत केस दर्ज हैं।

पलवल के असावटी निवासी तीसरे आरोपी अजय को उसके घर से पकड़कर गुरुग्राम की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में उसे 28 अगस्त 2020 को फरीदाबाद के छांयस थाने में दर्ज केस में उद्घोषित अपराधी बताया जा रहा है। उस पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की हुई थी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पूछताछ के लिए संजय लीला भंसाली बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे, दो फिल्मों में सुशांत को रिप्लेस करने का आरोप

News Blast

मोदी ने कहा- दुनिया आज असाधारण चुनौतियों से जूझ रही है, बुद्ध की शिक्षाओं से इनसे निपटने का रास्ता मिल सकता है

News Blast

ऑक्सीजन डिमांड का मामला:अंतरिम रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से प्रेरित बता अंतिम बैठक में शामिल नहीं हुए दो मेंबर्स; रिपोर्ट को लेकर दिल्ली और केंद्र फिर आमने-सामने

News Blast

टिप्पणी दें