May 14, 2024 : 5:35 AM
Breaking News
करीयर

MPPSC Assistant Manager Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में असिस्टेंट मैनेजर के कई पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल

MPPSC Assistant Manager Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने एमपी पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में असिस्टेंट मैनेजर के 63 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. असिस्टेंट मैनेजर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से शुरू हो जाएगी. पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट या हॉस्पिटल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यहां देखें कैटेगरी वाइज वैकेंसी
सामान्य वर्ग के 17, ओबीसी के 17, ईडब्ल्यूएस के 6, एससी के 10 और एसटी कैटेगरी के 13 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 16 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 15 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 15 अगस्त 2021
फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तारीख- 17 अगस्त 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- 24 अक्टूबर 2021

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
एमपीपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट मैनेजर के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट/एडमिनिस्ट्रेशन/मैटेरियल मैनेजमेंट/ हॉस्पिटल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. उम्र की बात करें तो असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. 

आवेदन शुल्क
जनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए 1000 रुपये, एमपी रिजर्व कैटेगरी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. करेक्शन चार्ज 50 रुपये है. 

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले मध्यप्रदेश राज्य रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही वे आवेदन फॉर्म भर पाएंगे. आवेदन फॉर्म भरने के लिए उन्हें मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://mppsc.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा जो 16 जुलाई से एक्टिव होगा. 

यह भी पढ़ेंः

UPCET 2021: उत्तर प्रदेश CET 2021 के लिए आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ाई गई, जानें नई तारीख

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related posts

Railway Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 1600 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्तियां, यहां जाने डिटेल

News Blast

विश्व हिंदी दिवस आज: हिंदी भाषा में है अच्छी पकड़ तो इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करिअर, जानें हिंदी पढ़ाने वाले देश-विदेश में मौजूद टॉप कॉलेजेस के नाम

Admin

MPPEB एग्जाम कैलेंडर 2021:विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए MPPEB ने जारी किया कैलेंडर, अक्टूबर-नवंबर में होगी एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

News Blast

टिप्पणी दें