May 4, 2024 : 4:22 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

फुटबॉल की दीवानगी हद से पार:यूरो कप फाइनल का एक टिकट रीसेल-ई-कॉमर्स साइट पर 56 लाख में ब्लैक हो रहा

  • Hindi News
  • International
  • A Ticket For The Euro Cup Final Is Getting Black On The Resale e commerce Site For 5.6 Million

लंदन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सेमीफाइनल में इंग्लैड की जीत का जश्न। - Dainik Bhaskar

सेमीफाइनल में इंग्लैड की जीत का जश्न।

  • मूल कीमत से 183 गुना महंगे बेचे जा रहे टिकट, फिर भी नहीं मिल रहे टिकट

दुनिया के कई देशों में फुटबॉल खेल के अलावा भी बहुत कुछ है। जोश, जुनून और दीवानगी की ये अलग ही दुनिया है। जितना जोश खिलाड़ियों में दिखता है, उससे कहीं ज्यादा उनके चाहने वालों में। 11 जुलाई को होने वाले यूरो कप के फाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड के लोगों में ऐसा ही उत्साह दिख रहा है।

इंग्लैंड और इटली के बीच होने वाले इस मैच का टिकट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 56 लाख रुपए तक में ब्लैक में बिक रहा है। यह टिकट की मूल राशि 30 हजार रुपए से करीब 183 गुना ज्यादा है। इसमें टिकट की कीमत करीब 44.5 लाख रुपए और बुकिंग राशि करीब 11.5 लाख रुपए शामिल है।

दरअसल यूएफा की आधिकारिक साइट से पूरे टिकट पिछले हफ्ते ही बिक गए थे। पर हाईप्रोफाइल टिकट रीसेल वेबसाइट, सोशल मीडिया और ईबे जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में सीटें उपलब्ध बताई जा रही हैं और इन्हें फायदा कमाकर अनाधिकृत रूप से बेचा जा रहा है। ऐसी ही एक वेबसाइट टिकोंबो पर मैच के टिकट 56 लाख में मिल रहे हैं।

इसके अलावा लाइवफुटबॉल टिकट साइट पर 41.25 लाख रुपए में इन्हें बेचा जा रहा है। उपभोक्ता निगरानी संस्था के मुताबिक जरूरी नहीं कि ये सभी टिकट असली हों। यूएफा ने भी चेतावनी दी है कि इन साइटों से टिकट खरीदने वालों को स्टेडियम में प्रवेश से रोका जा सकता है।

इंग्लैंड का हौसला बढ़ाने के लिए 67 हजार लोग मौजूद रहेंगे स्टेेडियम में

रविवार को फाइनल मैच देखने 67 हजार से ज्यादा फुटबॉल प्रेमी वेंबले स्टेडियम पहुंचेंगे। ऑनलाइन माध्यम पर भी दीवानगी कम नहीं है। आईटीवी इंग्लैंड का कहना है कि विभिन्न प्लेटफॉर्म पर 2.76 करोड़ लोगों ने सेमीफाइनल देखा। फाइनल में बीबीसी व आईटीवी पर दर्शक संख्या 1966 के वर्ल्ड कप फाइनल (3.23 करोड़ दर्शक) के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

नॉर्थ कोरिया की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाने से तानाशाह भड़का, मंत्रालय के पांच अफसरों को गोली मारने का आदेश दिया

News Blast

ट्रम्प की कैम्पेन टीम के पास सिर्फ 30 करोड़ डॉलर कैश बचा, जुलाई में 110 करोड़ डॉलर थे; टीम को फिक्र- दो महीने प्रचार कैसे करेंगे

News Blast

प्रेसिडेंट साई इंग-वेन ने कहा- चना मसाला और नान पसंद, हमारा देश भाग्यशाली है कि यहां भारतीय खाना मिलता है

News Blast

टिप्पणी दें