May 4, 2024 : 5:29 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना से आजादी का एग्जिट फेस्टिवल:महामारी के बाद यूरोप के पहले बड़े म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज, पहले दिन 70 देशों के 42 हजार लोग हुए शामिल

  • Hindi News
  • International
  • Europe’s First Major Music Festival Started After The Pandemic, 42 Thousand People From 70 Countries Attended On The First Day

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इस बार एग्जिट फेस्टिवल कोरोना से उबरकर सामान्य जीवन की ओर लौटने के लिए मनाया जा रहा है। - Dainik Bhaskar

इस बार एग्जिट फेस्टिवल कोरोना से उबरकर सामान्य जीवन की ओर लौटने के लिए मनाया जा रहा है।

दक्षिण-पूर्व यूरोप के देश सर्बिया में चार दिनी एग्जिट फेस्टिवल गुरुवार रात से शुरू हो गया। इसमें पहले दिन 70 देशों के 42 हजार लोग शामिल हुए। नाचे-गाए और जश्न मनाया। इस गर्मी में होने वाला यह यूरोप का पहला बड़ा फेस्टिवल है। एग्जिट के सीईओ दुसान कोवासेविक कहते हैं, सामान्य जीवन की ओर लौटने के उल्लास के रूप में 20 सालों से मनाया जा रहा है।

इसकी शुरुआत 2000 में छात्र आंदोलन के रूप में हुई थी। तब छात्र सर्बिया में लोकतंत्र और यूगोस्ल राज्य से आजादी के लिए लड़ रहे थे। इस बार से कोराेना महामारी से उबरकर सामान्य जीवन की ओर लौटने के संकेत के तौर पर मनाया जा रहा है।

  • 4 दिन के दौरान 20 अलग-अलग स्टेज पर 300 से अधिक डीजे, स्टार गीत-संगीत का समां बांधते हैं। सोशल मीडिया पर भी सीधा प्रसारण किया जाता है।
  • रोज 40 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। वही आ सकेंगे, जो टीका लगवा चुके या कोविड-19 टेस्ट निगेटिव होगा। सर्बिया में इन दिनों प्रति 1 लाख आबादी में रोज 9 नए मरीज मिल रहे हैं।
खबरें और भी हैं…

Related posts

6 फुटबॉल लीग पूरी नहीं हो सकीं, टॉप टीमें चैंपियन बनीं, जीत मिलने पर भी खिलाड़ियों ने जश्न नहीं मनाया

News Blast

अमेरिका और ब्रिटेन ने चीन के नए सुरक्षा कानून पर चिंता जताई, चीन और रूस बोले- अपने काम से मतलब रखें

News Blast

रिपोर्ट में दावा- कोरोना का संक्रमण नहीं रोक सकती मलेरिया की दवा; अमेरिका, कनाडा के शोधकर्ताओं के दावे ट्रम्प से अलग निकले

News Blast

टिप्पणी दें