May 20, 2024 : 7:05 AM
Breaking News
MP UP ,CG

हनीट्रैप कांड की एक और आरोपी रिहा:बरखा भटनागर शाम को जमानत पर जेल से बाहर आई, गाड़ी में बैठी और चल दी; श्वेता स्वप्निल और मोनिका पहले आ चुकी हैं बाहर

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Barkha Released From Jail Locked For 23 Months, No Discussion With Media, 2 Days Ago Shweta Swapnil Jain Came Out Of Central Jail

इंदौर2 घंटे पहले

जेल से बाहर आती हुई आरोपी बरखा भटनागर।

हनीट्रैप मामले में इंदौर जेल में बंद आरोपी बरखा भटनागर शुक्रवार शाम जिला जेल से रिहा हो गई। बरखा भटनागर को भोपाल पुलिस ने 18 सितंबर 2019 को हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार किया था। बरखा के पति अमित सोनी जिला जेल उन्हें लेने आए थे। बरखा ने मीडिया से चर्चा नहीं की और गाड़ी में बैठकर भोपाल रवाना हो गई।

बरखा का पति अमित सोनी भोपाल में पीएचई में ठेकेदार है। बरखा पर आरोप है कि उसने श्वेता स्वप्निल और मोनिका के साथ मिलकर करोड़ों रुपए के ठेके दिलवाए थे। पुलिस ने उसके घर से लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया था। 18 सितंबर 2019 को गोविंदपुरा भोपाल पुलिस ने बरखा के घर रेड डाली थी।

गुरुवार देर शाम जिला न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता की कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर बरखा भटनागर सोनी की जमानत मंजूर की थी । गौरतलब है कि आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन और मोनिका को बुधवार देर शाम सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। मामले में आरोपी मोनिका को पहले ही उज्जैन जेल शिफ्ट किया जा चुका था। अब तक तीन महिला आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन, मोनिका और बरखा भटनागर को जमानत मिल चुकी है। जबकि, श्वेता विजय जैन अभी जेल में ही बंद है।

यह है मामला
सितंबर 2019 में नगर निगम के तत्कालीन सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह ने पलासिया थाने पर शिकायत की थी, कुछ महिलाएं उन्हें अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर तीन करोड़ रुपए मांग रही हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आरोपी जेल में हैं। इस हनीट्रैप कांड से सियासी भूचाल आ गया था। जांच में कई आईएएस और राजनेताओं के नाम सामने आए थे।

MP में हनी ट्रैप मामले में दो आरोपी रिहा:देर शाम श्वेता स्वप्निल जैन और मोनिका को मिली जमानत, मीडिया से बचकर कार से रवाना हो गई; श्वेता विजय जैन को राहत नहीं

किस्मत चमकाने वाले पन्ना के हीरे की कहानी:22 साल में 60 लाख का हीरा ढूंढने वाले ने बाइक खरीदी, गोशाला-हनुमान मंदिर बनवाया; 1 माह में 26 लाख का हीरा ढूंढ बन गए थोक कारोबारी, जमीन भी ली

खबरें और भी हैं…

Related posts

हाईकोर्ट ने लताड़ा तब निगम ने तलघरों को कराया मुक्त, हटाया अतिक्रमण

News Blast

80 वर्ष के बुजुर्ग व कोविड मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान, विधानसभा उपचुनाव के लिए कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनर्स ने दी जानकारी

News Blast

SP, killing the priest sleeping in the temple, attacked with a sharp weapon, SP said – will reveal the incident in 24 hours | मंदिर में सो रहे पुजारी की धारदार हथियार से हत्या; चारपाई पर मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

Admin

टिप्पणी दें