May 23, 2024 : 9:52 AM
Breaking News
करीयर

UP JEE BEd एंट्रेंस एग्जाम 2021 की तारीख घोषित, यहां चेक करें पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश, UP BEd एंट्रेंस एग्जाम 2021 की तिथि घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 30 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. एग्जाम कंडक्टिंग अथॉरिटी, लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी जेईई बीएड परीक्षा 2021 के आयोजन के संबंध में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर ज्यादा डिटेल्स ले सकते हैं.

यूपी बीएड परीक्षा 18 जुलाई  2021 को होनी थी
इससे पहले यूपी बीएड परीक्षा 18 जुलाई  2021 को आयोजित होने की उम्मीद थी. हालांकि, राज्य में कोविड महामारी की वजह से

  यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया . जैसा कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख अब घोषित कर दी गई है. उम्मीदवारों को उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए.  छात्रों को सलाह दी जाती है कि बीएड परीक्षा पैटर्न और अन्य डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 दो पालियों में आयोजित होगी
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 राज्य के प्रत्येक जिले में 30 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश जेईई बीएड परीक्षा 2021 को पूर्ण COVID 19 प्रोटोकॉल के साथ आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

75 जिलों में होगी UP JEE बीएड परीक्षा
उत्तर प्रदेश जेईई बीएड परीक्षा 75 जिलों में होगी. साथ ही, राज्य सरकार ने इन जिलों को समायोजित करने के लिए 14 नोडल केंद्र आवंटित करने का निर्णय लिया है. इस साल कुल 591305 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें

BSEH ने हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक

कोरोना काल के दौरान बड़ा कदम, PM मोदी आज UP में 9 नए Medical College का करेंगे उद्घाटन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related posts

Covid-19: नौकरी में नहीं है स्टेबिलिटी इसलिए मुर्गी पालन का ऑप्शन चुन रहे हैं इंजीनियर

News Blast

India Post GDS Recruitment: डाक घरों में 1118 पदों पर 10वीं पास की भर्ती, बिना परीक्षा और इंटरव्यू के होगा चयन, पढ़ें डिटेल्स

Admin

800 साल पुरानी ब्रिटेन की सबसे अमीर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में तनख्वाह देना मुश्किल, सरकार से मांगी मदद

News Blast

टिप्पणी दें