May 20, 2024 : 3:21 PM
Breaking News
बिज़नेस

शाओमी के मोबाइल में शानदार ग्रोथ:सैमसंग, वन प्लस के बाद तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी, भारत में इसका कुल शिपमेंट 23 % बढ़कर 3.8 करोड़ यूनिट तक पहुंचा

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Samsung Becomes 3rd Largest Company After OnePlus, Overall Smartphone Shipments In India Up 23% To 38 Million Units

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाओमी के साथ उसके ब्रांड मी (Mi) में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। यह ग्रोथ पिछले कुछ क्वॉर्टर में इसके मिड और प्रीमियम रेंज वाले फोन में देखने को मिली है। इसने 20 से 45 हजार रुपए वाले फोन में 14 से 15% तक मार्केट शेयर को कैप्चर किया।

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन का कहना है कि वह मी और रेडमी साल 2019 के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिवाइस बन गया है।

20 हजार तक के डिवाइस की बिक्री 10% पहुंची
इंडस्ट्री की एवरेज सेलिंग प्राइस लगातार बढ़ रही है। इसकी जब 2014-15 में शुरुआत हुई थी तो एवरेज सेलिंग प्राइस 6 से 7 हजार थी। वहीं 2017 और 2019 में यह लगभग 10 और 12 हजार रही। जो अब 13 से 15 हजार हो गई है। साथ ही 20 हजार तक के डिवाइस की बिक्री 10% हो गई है। जो कि 2016 में 6% थी।

जब भी कस्टमर फोन को नए डिवाइस से बदलना चाहते हैं, तो उनके लिए EMI की सुविधा इसमें सहायक होती है। e- कामर्स कंपनी भी प्रोड्क्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए EMI की सुविधा देते हैं। ताकि 20,000 से ज्यादा महंगे प्रोड्क्ट की बिक्री में कमी न आए। जैन का कहना है कि शाओमी प्रीमियम रेंज के लिए तीन बिंदुओं पर काम कर रहा है।

इसमें शानदार फीचर्स या प्रीमियम डिजाइन, मार्डन टेक्नोलॉजी और कस्टमर एक्सपीरियंस पर बेस्ड होना शामिल है। साथ ही जो विज्ञापन और सुझाव से मुक्त मुक्त हों।

मार्केट शेयर में उछाल से बिजनेस 20 से 45 हजार रुपए पहुंचा
उन्होंने कहा कि हमारा मार्केट शेयर पिछले 6 महीनों में 7 बार उछाल दिखा। जिससे बिजनेस 20 से 45 हजार रुपए पहुंच गया। स्मार्टफोन के अप्रैल सेगमेंट में शाओमी सैमसंग, वन प्लस के बाद तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
मार्च 2021 की तिमाही में भारत में कुल स्मार्टफोन शिपमेंट 23 % बढ़कर 3.8 करोड़ यूनिट तक पहुंच गया।

शाओमी ने 26 % शेयर के साथ मार्केट में सबसे आगे रहा। इसके बाद सैमसंग (20 % शेयर), वीवो (16 %), रियलमी और ओप्पो (26 % ) का शेयर रहा।

Mi 11 अल्ट्रा की बिक्री 17 जुलाई, 2021 से शुरू
भारतीय बाजार में अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन – Mi 11 अल्ट्रा भी ला रहा है। डिवाइस की बिक्री 17 जुलाई, 2021 से शुरू होगी। पिछले कुछ महीनों में,शाओमी ने Mi ब्रांड फोन के बिक्री आंकड़ों को जारी किया है। Mi 11 लाइट स्मार्टफोन ने लॉन्च के पहले सप्ताह में 200 करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री को पार कर लिया, जबकि Mi 11X सीरीज़ ने लॉन्च के केवल 45 दिनों में 300 करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री दर्ज की।

Mi 10i ने अपनी पहली बिक्री के दौरान 200 करोड़ रुपए की बिक्री भी की। 20,000 रुपए से अधिक कैटेगरी में लगभग 40-45 % मोबाइल फोन ऑनलाइन बेचे जाते हैं, और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मीडियम में कंपनी ने इस सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद की है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बढ़ाइए अपना बिज़नेस दुनियाभर में अमेज़न के साथ ! इतना आसान है

News Blast

लॉकडाउन से रोजगार अवसर घटने के बाद मनरेगा के मजदूरों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी

News Blast

किसानों पर कर्ज:सरकार ने संसद में बताया- कृषि कर्ज माफ करने की योजना नहीं, किसानों पर 16.80 लाख करोड़ रुपए का एग्रीकल्चर लोन बकाया

News Blast

टिप्पणी दें