May 19, 2024 : 10:57 AM
Breaking News
करीयर

SBI Apprentice Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के 6000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल

SBI Apprentice Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अप्रेंटिस के 6100 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा अपरेंटिस के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान उन्हें 15,000 प्रति महीने वेतन दिया जाएगा. अप्रेंटिस के इन पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 

भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
अप्रेंटिस के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2021 है. फिलहाल एसबीआई ने इस भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. 

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
एसबीआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए 20 से 28 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा में आरक्षण के नियमों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन देखना होगा. 

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क है. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ही जमा कर सकते हैं. अन्य माध्यमों से आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन 
अपरेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://sbi.co.in/web/careers पर जाना होगा. एसबीआई की वेबसाइट पर आपको इन भर्तियों का एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा, जिसके आधार पर आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.  आप इस https://www.rojgarresult.com/upload/SBI%20Apprentice%20Advt.%202021.pdf पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः DU Result 2021: मई-जून 2021 सेशन के लिए UG, PG सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related posts

SBI क्लर्क परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Admin

Sarkari Naukri LIVE Updates: राज्य के इन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां, यहां देखें डिटेल्स

Admin

हरियाणा बोर्ड 2021:आज दोपहर 2ः30 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा बोर्ड, bseh.org.in पर चेक करें नतीजे

News Blast

टिप्पणी दें