May 25, 2024 : 7:37 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस में विमान हादसा: मिलिट्री का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ; 17 सैनिकों की मौत, 85 सवार थे

[ad_1]

मनीलाएक मिनट पहले

यात्रा कर रहे लोगों में से ज्यादातर ने हाल ही में बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग ली थी।

फिलीपींस में 85 सैनिकों को लेकर जा रहा एक मिलिट्री प्लेन रविवार को क्रैश हो गया। प्लेन ने कागायन डी ओरो सिटी से उड़ान भरी थी। आर्मी चीफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने AFP को बताया कि सी-130 प्लेन में आग लग गई थी। हादसे में 17 सैनिकों की मौत हो गई है। हालांकि इसमें सवार 40 सैनिकों को बचा लिया गया है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के वक्त प्लेन को सुलु राज्य के जोलो आइलैंड पर लैंड कराने की कोशिश की जा रही थी। सोबेजाना ने बताया कि राहत और बचाव दल के लोग मौके पर पहुंच चुके हैं। हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि हादसे में कम से कम लोगों को नुकसान पहुंचा हो।

प्लेन हादसे के बाद आग की लपटें और धुआं काफी दूर तक देखे गए। फोटो-Pondohan TV

प्लेन हादसे के बाद आग की लपटें और धुआं काफी दूर तक देखे गए। फोटो-Pondohan TV

प्लेन ने कागायन डी ओरो सिटी से सुलु राज्य के जोलो आइलैंड के लिए उड़ान भरी थी। फोटो-Pondohan TV

प्लेन ने कागायन डी ओरो सिटी से सुलु राज्य के जोलो आइलैंड के लिए उड़ान भरी थी। फोटो-Pondohan TV

आइलैंड्स में एक्टिव है अबु सैय्यफ आतंकी संगठनप्लेन में मौजूद ज्यादातर सैनिकों ने हाल ही में बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग ली थी। इन लोगों को आतंकी गतिविधियों के लिए मशहूर आइलैंड्स पर तैनात किया जाना था। फिलीपींस के इन आइलैंड्स पर मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है। यहां फिरौती के लिए किसी का अपहरण होना आम बात है, इसलिए हमेशा बड़ी तादाद में सैनिक तैनात रहते हैं। ये इलाका दक्षिणी फिलीपींस में आता है। यहां अबु सैय्यफ नामक आतंकी संगठन एक्टिव है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

शुरुआती 50 लाख मरीज ठीक हाेने में 219 दिन लग गए थे, अगले 50 लाख सिर्फ 33 दिन में ठीक हाेकर घर लौटे

News Blast

हीथ्रो एयरपोर्ट प्रमुख बोले- संक्रमण से ठीक हुए लोगों के लिए इम्युनिटी पासपोर्ट बने, ताकि अर्थव्यवस्था सुधरे

News Blast

6 जगह फायरिंग में 4 की मौत; ISIS आतंकियों की तलाश में लोगों ने 20 हजार वीडियो भेजे

News Blast

टिप्पणी दें