May 25, 2024 : 12:01 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

भ्रष्टाचार का बड़ा खेल:पैसे लेकर बना दिया मृत व्यक्ति का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, रिश्वत लेते वायरल हुआ लैब टेक्नीशियन का वीडियो

पलवल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मृत व्यक्ति का वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट। - Dainik Bhaskar

मृत व्यक्ति का वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट।

पलवल जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन ने पैसे लेकर एक मृत व्यक्ति का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बना दिया। पैसे लेने का वीडियो भी सामने आ गया है। इसके बाद अस्पताल ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का गठन किया है। यह दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करेगी।

जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन ने 1500 रुपए लेकर एक मृत व्यक्ति का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बना दिया। जबकि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की स्वास्थ्य विभाग के रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं दर्शायी गई है। लैब टेक्नीशियन द्वारा लिए गए पैसों का वीडियो एक भी है। इस मामले में कोविड-19 के टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. योगेश मलिक से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इसकी जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बनाई गई है। यह दो दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जब इस संबंध में लैब टेक्नीशियन सुदर्शन से बात की गई तो उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उसने पैसा लेकर सर्टिफिकेट बनाया है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पब्जी ने हमसे पिछले महीने कमाए 15 करोड़ रुपए, भारत में 27 करोड़ मोबाइल गेमर; डाउनलोडिंग में भी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हमारी

News Blast

चीन के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर एलएसी पर मंडरा रहे, भारत ने निगरानी के लिए एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम तैनात किया

News Blast

जीएमडीए कार्यालय से सुभाष चौक तक 10 किमी लम्बा ट्रैक पर साईकिल चलाकर किया शुभारंभ

News Blast

टिप्पणी दें