May 16, 2024 : 2:08 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

बहुत काम के हैं Airtel-Jio-Vi के ये सस्ते प्रीपेड प्लान, जानें इन ऑफर्स के बारे में

Airtel-Jio-VI Prepaid Plan: कोरोना काल में इंटरनेट का इस्तेमाल कहीं ज्यादा बढ़ गया है. जहां बड़ी संख्या में लोग घर से ही ऑफिस का काम निपटा रहे हैं. वहीं छात्रों की पढ़ाई भी ऑनलाइन ही हो रही है. इसके अलावा अब लोग ज्यादातर काम जैसे बैंकिंग, शॉपिंग ऑनलाइन कर रहे हैं. 

ऐसे में अगर नेट रुक जाए तो हमारे कई काम अटक सकते हैं. यह जरूरी हो जाता है कि मोबाइल में एक अच्छा नेट का प्लान हो. वैसे तो बाजार में कई महंगे प्लान उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई के सस्ते प्लान 4G  के बारे में बताएंगे.  ये प्लान खास तौर पर आपके काम तब आएंगे जब अचानक आपका नेट रुक जाए और आपको तुरंत जरुरत हो. जल्दबाजी में कोई महंगा प्लान लेना ठीक नहीं. ऐसे मौके पर सस्ते प्लान आपके काम आएंगे. 

Jio का प्लान

  • इस प्लान की कीमत 98 रुपये है.
  • इसमें 14 दिन की वैधता होती है.
  • 1.5 जीबी मोबाइल डाटा रोज दिया जात है.
  • किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा.
  • इसमें एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है.

Airtel का प्लान

  • इस प्लान की कीमत 129 रुपये है.
  • 24 दिन की वैधता मिलती है.
  • 1 जीबी मोबाइल डाटा दिया जा रहा है.
  • किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग.
  • 300 एसएमएस की भी सुविधा.
  • Prime Mobile का एक महीने का फ्री सबस्क्रिप्शन भी मिलेगा.

Vi का प्लान

  • प्लान की कीमत 109 रुपये है.
  • यूजर्स को 20 दिन की वैधता मिलती है.
  • 1 जीबी मोबाइल डाटा मिलता है.
  • किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा.
  • एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है.

Vi का 99 रुपये का प्लान

  • कीमत 99 रुपये.
  • 18 दिन की वैधता
  • 1 जीबी मोबाइल डाटा मिलता है.
  • किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा.
  • एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है.

Related posts

Fire-Boltt ने भारत में लॉन्च की ये खास Smartwatch, पानी पीने के लिए करेगी आपको अलर्ट

News Blast

एयरटेल ने लॉन्च किए 3 नए डाटा प्लान, इनमें डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा; जियो के इन 4 प्लान से होगा मुकाबला

News Blast

i3 प्रोसेसर और बिल्ट-इन वेबकैम के साथ लॉन्च होगा नया एमआई नोटबुक 14, जानिए क्या होगा खास

News Blast

टिप्पणी दें