May 7, 2024 : 9:44 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

कोविड-19 से एक और खतरा:कोरोना के मरीजों में चेहरे पर लकवा होने का खतरा 7 गुना अधिक, चेहरा लटक जाता है और एक आंख बंद नहीं हो पाती, जानिए क्या है बीमारी

  • Hindi News
  • Happylife
  • Patients With COVID 19 Are SEVEN TIMES More Likely To Suffer Bell’s Palsy Which Causes Facial Paralysis Than Those Who Receive The Vaccine, Study Finds

20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बेल्स पॉल्सी मांसपेशियों में कमजोरी और पैरालिसिस (लकवा) से जुड़ी बीमारी है। इसका असर मरीज के चेहरे पर दिखता है। चेहरे की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। आधा चेहरा लटका सा नजर आता है। - Dainik Bhaskar

बेल्स पॉल्सी मांसपेशियों में कमजोरी और पैरालिसिस (लकवा) से जुड़ी बीमारी है। इसका असर मरीज के चेहरे पर दिखता है। चेहरे की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। आधा चेहरा लटका सा नजर आता है।

वैक्सीन लेने वालों के मुकाबले कोरोना के मरीजों में चेहरे पर लकवा होने का खतरा 7 गुना अधिक है। वैज्ञानिक भाषा में इस बीमारी को बेल्स पॉल्सी कहते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है, वैक्सीन लेने वालों में भी बेल्स पॉल्सी का खतरा है, लेकिन इसके मामले बेहद कम हैं। यह दावा यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल क्लीवलैंड मेडिकल सेंटर और केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने किया है।

1 लाख मरीजों पर 82 मामले सामने आए
रिसर्च के मुताबिक, 1 लाख कोरोना के मरीजों पर बेल्स पॉल्सी के 82 मामले सामने आए। वहीं, वैक्सीन लेने वाले 1 लाख लोगों में मात्र 19 मामले ऐसे सामने आए। वैज्ञानिकों का कहना है, इसलिए भी वैक्सीन लगवाना जरूरी है क्योंकि लकवे से खुद को बचाना है।

नई रिसर्च कहती है, शोधकर्ताओं को 3,48,000 कोरोना पीड़ितों में 284 बेल्स पॉल्सी के मरीज मिले हैं। इनमें 54 फीसदी मरीजों में बेल्स पॉल्सी की हिस्ट्री नहीं रही है। 46 फीसदी मरीज इस बीमारी से पहले जूझ चुके थे।

क्या है बेल्स पॉल्सी

  • बेल्स पॉल्सी मांसपेशियों में कमजोरी और पैरालिसिस (लकवा) से जुड़ी बीमारी है। इसका असर मरीज के चेहरे पर दिखता है। मरीज के आधे चेहरे की स्माइल पर असर होता है और एक आंख बंद नहीं हो पाती। चेहरे की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं। आधा चेहरा लटका हुआ नजर आता है।
  • ऐसे लक्षण कुछ समय के लिए रहते हैं, इलाज के साथ ये लक्षण धीरे-धीरे दिखने बंद हो जाते हैं। 6 महीने में रिकवरी हो जाती है। कुछ ही मरीजों में इसके लक्षण लम्बे समय तक दिखते हैं।
  • चेहरे पर लकवा होने की वजह क्या है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि शरीर में रोगों से बचाने वाले इम्यून सिस्टम में ओवर-रिएक्शन होने से सूजन होती है और नर्व डैमेज हो जाती है। नतीजा, चेहरे के मूवमेंट पर बुरा असर पड़ता है।
  • जॉन्स हॉप्किन्स हॉस्पिटल के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बेल्स पॉल्सी का कनेक्शन डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, इंजरी या संक्रमण से हो सकता है।
  • अमेरिका में हर साल 1 हजार लोगों में से 15 से 30 मामले इसके सामने आते हैं।

वैक्सीन ट्रायल में सामने आए मामले
फाइजर और मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन के ट्रायल में भी बेल्स पॉल्सी के मामले सामने आए हैं। कोरोना के करीब 74,000 मरीजों में से 37 हजार ने वैक्सीन ली थी। इनमें से 8 को बेल्स पॉल्सी हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Weight Loss: वे 5 कारक जो आपके मेटाबॉल्जिम को कर सकते हैं स्लो, वजन घटाना भी हो जाता है मुश्किल

News Blast

कबीरदास जयंती 24 को:इनका काशी में और मगहर में बीता आखिरी समय, वहां इनकी समाधि और मजार दोनों हैं

News Blast

हल्के नीले रंग की ओजोन गैस की सुरक्षा छतरी न रहे तो इंसानी जीवन खत्म कर देंगी सूरज की किरणें, लॉकडाउन में इसका सबसे गहरा घाव भर गया

News Blast

टिप्पणी दें