May 26, 2024 : 1:30 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

नया लो-बजट स्मार्टफोन: टेक्नो ने भारत में स्पार्क 7T लॉन्च किया; फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, कीमत 8,999 रुपए

[ad_1]

Hindi NewsTech autoTECNO Launches Spark 7T In India; The Phone Has A Strong Battery Of 6000mAh, Priced At Rs 8,999

16 घंटे पहले

कॉपी लिंक

बजट स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी टेक्नो ने भारत में नया फोन टेक्नो स्पार्क 7T स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 48-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें सिंगल रैम और स्टोरेज है साथ यह तीन कलर ऑप्शन में मिलता है। Tecno Spark 7T में चारों तरफ मोटे बेजेल्स हैं और सेल्फी कैमरे के लिए नॉच दिया गया है।

फोन की कीमत

टेक्नो स्पार्क 7T के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 है। इसे ज्वेल ब्लू, मैग्नेट ब्लैक और नेबुला ऑरेंज कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 15 जून से शुरू होगी। Tecno बिक्री के पहले दिन 1,000 की छूट दे रहा है।

टेक्नो स्पार्क 7T फोन के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.52-इंच HD+ डॉट IPS डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशसन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 480 निट्स है इससे डेलाइट में गेमिंग और वीडियो देखने का एक्सीपिरियंस बेहतर होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 SoC प्रोसेसर दिया है। कंपनी का कहना है कि प्रोसेसर बैटरी सेव करता है। फोन में 4GB तक रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा।इसमें 48-मेगापिक्सल HD डुअल रियर कैमरा दिया है। कैमरा को AI लेंस और 1.8-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर से जोड़ा गया है। कैमरा सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया है।फोन में 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी के मुताबिक, 30 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देती है। इससे 35 घंटे तक कॉल पर बात कर सकते हैं। वहीं, 14 घंटे वेब ब्राउजिंग, 7 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 15 घंटे गेमिंग और 23 घंटे वीडियो प्लेबैक बैकअप है। बैटरी AI फीचर्स के साथ आती है। ऐसे में बैटरी फुल चार्ज होने पर ऑटो कट हो जाती है।स्मार्टफोन में इन-बिल्ट फेस अनलॉक 2.0 और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फेस अनलॉक में आई प्रोटेक्शन दिया है। यानी आंखें बंद होने पर पर भी काम करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर से फोन 0.12 सेकंड में अनलॉक हो जाता है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

Instagram New Features: आपको परेशानी से बचाने के लिए नए फीचर्स लेकर आया है इंस्टाग्राम, जानें इनकी क्या है खासियत

News Blast

Vodafone Idea Offering 46, 109 And 169 Rupees Plans And Now In The Competition Jio, Airtel And BSNL Are Also Offering Same Plan

Admin

हरियाणा में डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या,

News Blast

टिप्पणी दें