May 16, 2024 : 1:50 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Xiaomi Increased The Price Of Redmi Note 10, Know The Price And Features Of The Phone

[ad_1]

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन  Redmi Note 10 के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने फोन की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद Redmi Note 10 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये हो गई है. वहीं इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए अब आपको 14,499 रुपये में चुकाने होंगे. फोन Aqua Green, Frost White और Shadow Black कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. आइए जानते हैं फोन में क्या कुछ है खास. 

Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशंसRedmi Note 10 में 6.43 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमराRedmi Note 10 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है.

Samsung Galaxy M12 से है टक्करRedmi Note 10 की भारत में Samsung Galaxy M12 से टक्कर है. इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल का है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है. फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है. ये फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

Vivo V21 5G भारत में इन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार है कैमरा

7000mAh की बैटरी वाले Samsung Galaxy F62 पर मिल रही 6000 रुपये की छूट, जानें क्या हैं ऑफर्स

[ad_2]

Related posts

लेटेस्ट कैमरा फीचर्स से लैस Vivo V20 हुआ भारत में लॉन्च, इस फोन को देगा टक्कर

News Blast

जीमेल-फेसबुक से लेकर अमेजन तक, आपके ब्राउजर में यहां सेव होते हैं सभी पासवर्ड; कभी भूल जाएं तो इन स्टेप्स से करें पता

News Blast

गूगल-एपल के कर्मचारी नाराज:सप्ताह में 3 दिन ऑफिस बुलाने की बात से दुखी हुए कर्मचारी, कुछ ने इस्तीफा तक दे दिया

News Blast

टिप्पणी दें