May 13, 2024 : 11:17 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: बीते दिन 6.57 लाख नए केस, 9 हजार से ज्यादा मौतें; तुर्की-अमेरिका से 5 गुना ज्यादा मामले भारत में आए

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

न्यूयॉर्क43 मिनट पहले

कॉपी लिंक

दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दुनिया 6.57 लाख कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 9,813 लोगों की मौत भी हुई। पिछले कुछ दिनों से भारत में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को यहां 2.54 लाख से ज्यादा केस सामने आए। इसके बाद तुर्की (55,149), अमेरिका (51,650) और ब्राजील (34,642) में सबसे ज्यादा केस सामने आए। इस तरह भारत में बीते दिन तुर्की और अमेरिका से 5 गुना और ब्राजील से 7 गुना ज्यादा मामले आए।

अमेरिका-पाकिस्तान ने भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाईभारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ब्रिटेन-अमेरिका के साथ पाकिस्तान ने भी भारत से आने वाले यात्रियों के अपने देश में आने पर रोक लगा दी है। सबसे पहले ब्रिटेन ने भारत के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। भारत में कोरोना के मामलों के चलते ब्रिटेन ने भारत को यात्रा श्रेणी की रेड लिस्ट में डाल दिया। पाकिस्तान ने भी भारत से यात्रियों के आने पर दो सप्ताह के लिए रोक लगाने का सोमवार को फैसला किया है। वहीं, अमेरिका ने अपने देशवासियों को भारत की यात्रा से बचने की सलाह दी है।

नए वैरिएंट से खतराभारत में कोविड-19 का नया वैरिएंट पाया गया है। यह पिछले साल पाए गए वैरिएंट से ज्यादा घातक और तेजी से फैलने वाला यानी संक्रामक है। हनूक ने कहा- हम यह फैसला सावधानी के तौर पर ले रहे हैं, हालांकि यह काफी मुश्किल भी था। फैसला शुक्रवार से लागू होगा।

भारत में मौजूद ब्रिटिश हाईकमीशन ने कहा- यह निर्णय ब्रिटेन में नए वैरिएंट (भारत में पाए गए) को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है। रूस ने भी सोमवार को भारत से जुड़ा एक अहम फैसला लिया। इसके वीजा सेक्शन ने फिलहाल ऑपरेशन्स रोक दिए हैं। यह निर्णय भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए लिया गया है।

अब तक 14.26 करोड़ संक्रमितदुनिया में अब तक 14 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 30 लाख 43 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। 12.11 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 1.84 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें एक लाख 8 हजार 184 मरीजों की हालत क्रिटिकल है और 1.83 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका32,475,043581,54225,043,463भारत15,314,714180,55013,103,220ब्राजील13,977,713375,04912,460,712फ्रांस5,296,222101,1804,150,842रूस4,710,690105,9284,333,598UK4,390,783127,2744,156,135तुर्की4,323,59636,2673,736,537इटली3,878,994117,2433,268,262स्पेन3,428,35477,1023,144,353जर्मनी3,164,44780,7742,787,200

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

US में फायरिंग की घटना:इंडियानापोलिस में मारे गए 8 लोगों में 4 सिख थे; जिस वेयरहाउस में फायरिंग हुई वहां के 90% कर्मचारी इंडियन-अमेरिकन

News Blast

इस्तीफे की मांग के बीच ओली थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे, राष्ट्रपति से मुलाकात की; बजट सत्र भी स्थगित

News Blast

मानवता की मिसालः गरीब मां के लिए किन्नर राबिया आई सामने, इस तरह कराई बेटी की शादी

News Blast

टिप्पणी दें