May 6, 2024 : 9:10 PM
Breaking News
क्राइम

अस्पताल के बाहर NRI को लूटा, मदद मांगने के नाम पर मारपीट कर ले गए कार

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>अमृतसर:</strong> एक तरफ जहां लोग कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से चिंतित हैं वहीं बेखौफ अपराधियों ने भी आम लोगों की शिकन बढ़ा दी है. पंजाब के अमृतसर में ऐसे ही एक बदमाश गिरोह ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पहले एनआरआई से लिफ्ट मांगी और फिर मारपीट के बाद कार छीन कर फरार हो गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीसीटीवी में इस घटना की फूटेज दर्ज हो गई है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही सीसीटीवी में इस घटना की फूटेज दर्ज हो गई है. पुलिस के लिए यह एक बहुत अच्छा सबूत साबित हो सकती है. बहरहाल पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">शिकायत में बताया गया है कि मोहाली निवासी एनआरआई अपनी पत्नी की डिलिवरी के लिए दुबई से भारत आए थे. छह दिन पहले ही उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. अभी भी उनकी पत्नी अस्पताल में ही हैं और वहां जच्चे-बच्चे का इलाज किया जा रहा है. यही कारण है कि वो देर रात कार में ही आराम कर रहे थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले नकदी और मोबाइल छीना और फिर कार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">तीन युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खटखटाया. जैसे ही उन्होंने शीशा नीचे किया तो एक युवक ने इमरजेंसी होने की बात कही. उन्होंने कुछ दूर तक लिफ्ट देने की बात कही थी. इसके बाद युवक बात करते करते ही कार में बैठ गए. इसके बाद अभी वो कुछ समझ ही पाते कि उन्होंने पहले नकदी और मोबाइल छीना और फिर कार से उन्हें उतार कर फरार हो गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने कहा है कि अपराधियों की तलाश की जा रही है. कुछ आरोपियों को सीसीटीवी में देखा गया है. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. इस बीच एनआरआई काफी सकते में हैं क्योंकि मदद मांगने वालों ने ही इस तरह की हरकत की है. पुलिस का कहना है कि आसपास के अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/crime/fake-order-for-lockdown-shared-on-social-media-police-arrested-1900819">लॉकडाउन का जाली आदेश सोशल मीडिया पर किया शेयर, पुलिस ने किया गिरफ्तार</a></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/crime/62-year-old-raped-10-year-girl-1900803">10 साल मासूम से रिटायर्ड SI ने किया दुष्कर्म, परिवार को भी दी जान से मारने की धमकी</a></p>

[ad_2]

Related posts

Rhea Chakraborty को फिलहाल राहत नहीं, 6 October तक रहना होगा जेल में

News Blast

हाथरस गैंगरेप: पीड़िता के परिवार वालों की मांग- आरोपियों को दी जाए फांसी की सजा

News Blast

कुमार विश्वास बोले- प्रेम बुरा नहीं, पर समाज की नैतिक मर्यादा में होना चाहिए

News Blast

टिप्पणी दें