May 15, 2024 : 3:47 PM
Breaking News
खेल

सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन कंट्रोवर्सी: पुजारा के कैच पर थर्ड अंपायर नहीं कर पाए फैसला, गुस्साए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फील्ड अंपायर से उलझे

[ad_1]

Hindi NewsSportsCricketCheteshwar Pujara Not Out; Sydney Test | Tim Paine Clashes With Umpire Paul Wilson Over Decision Review System

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी16 दिन पहले

कॉपी लिंकशनिवार को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा को नॉटआउट दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन ने फील्ड अंपायर विल्सन से बहस की। - Dainik Bhaskar

शनिवार को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा को नॉटआउट दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन ने फील्ड अंपायर विल्सन से बहस की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन फील्ड अंपायर से उलझ गए। अंपायर के फैसले का विरोध करने का खामियाजा उन्हें जुर्माने के तौर पर भुगतना पड़ सकता है। दरअसल, नाथन लियोन की गेंद पर मैथ्यू वेड ने चेतेश्वर पुजारा का कैच लिया।

फील्ड अंपायर पॉल विल्सन ने नॉटआउट कहा। ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया। तीसरे अंपायर कुछ तय नहीं कर पाए। उन्होंने विल्सन पर मामला छोड़ दिया। विल्सन ने पुजारा के पक्ष में फैसला दिया। इससे पेन भड़क गए और अंपायर से बहस करने लगे।

तकनीक भी काम नहीं आई

लियोन की गेंद को पुजारा ने डिफेंस किया। बॉल उछली और शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड ने कैच कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की। विल्सन ने इसे नकार दिया। इस पर विकेटकीपर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन ने DRS लिया। थर्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड स्निको मीटर और हॉट स्पॉट से यह तय नहीं कर पाए कि पुजारा आउट हैं या नहीं। उन्होंने मैदानी अंपायर विल्सन से आखिरी फैसला लेने को कहा। विल्सन अपने पुराने फैसले पर कायम रहे।

पेन का तर्कइसके बाद पेन ने विल्सन से कहा- सिर्फ लेग साइड का हॉट स्पॉट ही क्यों देखा, ऑफ साइड का क्यों नहीं। इस पर विल्सन ने पेन को दो टूक जवाब दिया। कहा- फैसला तीसरे अंपायर का है। आप मुझसे कुछ नहीं कह सकते।

पेन पर लग सकता है जुर्माना

अंपायर से बहस करने और फैसले का विरोध करने वाले पेन पर अब ICC जुर्माना लगा सकता है। नियम 2.3 और 2.8 के तहत प्लेयर्स अंपायर के फैसले पर सवाल नहीं उठा सकते।

[ad_2]

Related posts

अंजू बॉबी जॉर्ज बोलीं- स्कूलों में खेल अनिवार्य करने की कोशिश, ताकि वहां से एथलेटिक्स को बढ़ावा दिया जा सके

News Blast

श्रीलंकाई मीडिया का दावा- भारतीय टीम के अगस्त में दौरे पर बीसीसीआई राजी, पहले जून में दोनों टीमों को खेलने थे वनडे और टी-20

News Blast

दुनिया के दूसरे क्रिकेट बोर्ड को भी फायदा, इस बार 29 खिलाड़ियों से 6 बोर्ड को मिले 21 करोड़ रुपए

News Blast

टिप्पणी दें