May 19, 2024 : 2:24 AM
Breaking News
करीयर

RSPCB JSA JEE Recruitment 2021: आरएसपीसीबी जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर & जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर की 114 वैकेंसी

[ad_1]

RSPCB Junior Scientific Assistant & Junior Environmental Engineer Recruitment 2021: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल {RSPCB –आरएसपीसीबी} ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर {जेसीए} और जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर {जेईई} के 114 पदों को भरने के लिए पात्र कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स जेसीए/ जेईई के पदों पर भरने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. वे अपने ऑनलाइन आवेदन RSPCB को ऑफिशियल साईट environment.rajasthan.gov.in व rpcb.onlinerecruit.in पर जाकर अंतिम तिथि 23 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं. इसमें जेसीए की 28 और जेईई की 86 वैकेंसी है.

रिक्तियों की कुल संख्या- 114 पद

पदों का विवरण

जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर {जेसीए}- 28 पदजूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर {जेईई}- 86 पद

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि: 24/12/2020ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23/01/2021परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 23/01/2021एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: जल्द ही जारी की जाएगीपरीक्षा की तारीख: जल्द ही जारी की जाएगी

शैक्षिक योग्यता:

जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को केमिस्ट्री या मृदा विज्ञान या एनवायरनमेंटल साइंस या माइक्रोबायोजी में फर्स्ट क्लास मास्टर डिग्री पास होनी चाहिए.जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवार को बायो-टेक्नोलॉजी या केमिकल या सिविल या माइनिंग या एनवायरनमेंटल या टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री के बाद एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. या इन इंजीनियरिंग विषयों में से किसी में भी फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा {1 जनवरी 2020 को}:  कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.  राजस्थान के एससी, एसटी, बीसी और एमबीसी वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में 5 वर्ष और महिलाओं को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी जबकि राजस्थान की एससी, एसटी, बीसी और एमबीसी वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क:

जनरल / ईडब्ल्यूएस: 1400 रुपएबीसी एनसीएल : 1200 रुपएअन्य रिजर्व श्रेणी: 1000 रुपए

चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा.

Goa Board SSC HSSC Exam date 2021 जारी, अप्रैल-मई में होंगी गोवा बोर्ड 10वीं, 12वीं के परीक्षाएं

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

कई महिलाओं के यौन शोषण का दोषी जलेबी बाबा कौन है

News Blast

Sarkari Naukri LIVE Updates: बैंक, पुलिस समेत राज्य के इन सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां

News Blast

10 नवंबर को खत्म होगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 11 नवंबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट, 19 नवंबर को घोषित होगा पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट

News Blast

टिप्पणी दें