May 10, 2024 : 12:48 PM
Breaking News
करीयर

परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले कैंडिडेट्स को ICAI ने दी सलाह, एडवाइजरी जारी कर कानूनी कार्रवाई करने की दी चेतावनी

  • Hindi News
  • Career
  • ICAI CA 2020| ICAI Advises Candidates Sending Threatening Emails To Exam Centers, Warns Them To Take Legal Action By Issuing Advisory

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

19 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले कैंडिडेट्स को कड़ी चेतावनी देते हुए ऑफिशियल वेबसाइट पर एक एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में इंस्टीट्यूट ने कहा कि इस तरह की हरकत करने पर कैंडिडेट्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

ICAI ने यह भी कहा कि नवंबर में होने वाली सीए परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ कैंडिडेट्स की ओर से परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। इंस्टीट्यूट ने इसे गंभीरता के साथ लेते हुए कैंडिडेट्स की इस गलत हरकत को परीक्षा प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करना माना। ऐसे में इस तरह की हरकत करने वाले कैंडिडेट्स के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्टीट्यूट ने कैंडिडेट्स की समस्याओं के निपटारे के लिए एक गूगल फोरम भी बनाया है।

इंस्टीट्यूट ने मांगी कैंडिडेट्स की जानकारी

परीक्षा केंद्र को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले उम्मीदवारों पर कार्रवाई करते हुए इंस्टीट्यूट ने परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए है कि वह इस तरह के मामलों की सूचना संस्थान के दें और ऐसे उम्मीदवारों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर की भी जानकारी दें। कोई भी कैंडिडेट किसी भी धमकी भरे मेल को परीक्षा केंद्रों पर भेजता है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा और इस तरह के दुस्साहस के लिए कार्रवाई करने में इंस्टीट्यूट बिल्कुल भी संकोच नहीं किया जाएगा। इसलिए, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे स्वयं के हित में इस तरह के दुःसाहस करने से बचें।

यह भी पढ़े-

ICAI CA 2021:जनवरी- फरवरी 2021 में होने वाली सीए परीक्षाओं की तारीख जारी, 21 जनवरी से शुरू होंगी ऑप्ट-आउट स्कीम की सीए परीक्षाएं

ICAI CA 2020:जरूरी सावधानियों और जारी एसओपी के मुताबिक होंगी परीक्षाएं, 21 नवंबर से 1,085 परीक्षा केंद्रों में एग्जाम देंगे करीब 4 लाख कैंडिडेट्स

Related posts

अब 20 से 25 किमी के दायरे में एक पूर्ण विकसित स्कूल बनाया जाएगा; जगह-जगह स्कूलों में सुविधाएं देना संभव नहीं

News Blast

पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म; 3 बजे से होगी दूसरी शिफ्ट की परीक्षा, देश के 660 सेंटर्स पर एग्जाम दे रहे करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स

News Blast

PSSSB Punjab Patwari Recruitment: पंजाब में पटवारी की निकली बंपर वैकेंसी, 1152 पदों पर अप्लाई के लिए देखें डिटेल्स

Admin

टिप्पणी दें