May 15, 2024 : 9:39 PM
Breaking News
खेल

महामारी के बाद पुरुषों की जिम्मेदारियां बढ़ीं, परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला:सुरेश रैना

  • Hindi News
  • Sports
  • Suresh Raina: Former India Batsman Suresh Raina On International Mens Day 2020

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सुरेश रैना फाइल फोटो

इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंटरनेशनल मेंस डे पर कहा है कि कोरोना ने पुरुषों की जिम्मेदारियां बढ़ा दी है और उनकी लाइफ स्टाइल को बदल कर रख दिया है। रैना ने एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि मेन्स ज्यादा समय परिवार को नहीं दे पाते थे और वे सामाजिक दूरियां बना चुके थे। लेकिन कोरोना में वे अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे। उनके जीवन शैली ही पूरी तरह से बदल गई। उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई।

वे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाए और वे बच्चों के ज्यादा करीब आए। वे बच्चों के लिए शेड्यूल से लेकर अन्य कामों में जैसे लंच बनाने आदि के कामों में भी अपना योगदान दिया। इस इंटरनेशनल मेंस डे पर पुरुषों को पैरंट्स की भूमिका में आगे लाने की आवश्यकता है। जो अब तक केवल पैरंट्स के रूप में सहायक की भूमिका में रह गए थे। अब उन्हें माताओं के साथ बराबरी की जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आना चाहिए।

पुरूषों की भूमिका में हुई बदलाव

रैना ने कहा- वर्तमान समय में पुरुषों की भूमिका में बदलाव आया है। अब उनके ऊपर घर की जिम्मेदारियां भी आई हैं। वह पहले की तरह के केवल घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की भूमिका में नहीं है। बल्कि वह अपने पार्टनर के साथ मिलकर बच्चों की परवरिश में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Related posts

स्टीव स्मिथ ने कहा- कोहली रुकने वाला नहीं, उसमें रनों की भूख है, हम उसे कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते देखेंगे

News Blast

कोहली की कप्तानी की तारीफ: लक्ष्मण बोले -WTC फाइनल में न्यूजीलैंड की पहली पारी में टेलर का विकेट कोहली की बेहतर कप्तानी का नमूना; टेलर 11 रन ही बना सके

Admin

टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर सवाल: गावस्कर बोले- कोहली को पैटरनिटी लीव मिली, जबकि नटराजन अब तक बेटी को नहीं देख पाए

Admin

टिप्पणी दें