May 14, 2024 : 9:21 AM
Breaking News
खेल

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI ने धोनी को ट्रिब्यूट दिया? दावा आधा झूठा निकला

  • Hindi News
  • No fake news
  • Fact Check: BCCI Gave Dhoni A Tribute Before Team India’s Tour Of Australia? Claim Turned Out To Be False

एक दिन पहले

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI ने धोनी को ट्रिब्यूट दिया है। दावा है कि दौरे से ठीक पहले BCCI के ट्विटर हैंडल पर कवर इमेज में धोनी की फोटो लगाई गई है।

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऑफिशियल शेड्यूल 2 दिन पहले जारी हो चुका है। जिसके मुताबिक, दौरे में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट खेले जाएंगे। पहला टेस्ट एडिलेड में डे नाइट होगा। ये 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा।

दैनिक जागरण, लाइव हिंदुस्तान, न्यूज नेशन समेत कई न्यूज वेबसाइट्स पर 28 अक्टूबर को ये खबर प्रकाशित की गई कि दौरे से ठीक पहले BCCI ने ट्विटर पर धोनी की कवर फोटो लगाई।

दैनिक जागरण की खबर का अंश

दैनिक जागरण की खबर का अंश

और सच क्या है ?

  • दावे की पुष्टि के लिए हमने सबसे पहले BCCI का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया।
  • ये बात सच है कि BCCI के ट्विटर हैंडल पर धोनी की कवर फोटो है। लेकिन, ये कवर BCCI ने 16 अगस्त को ही लगा दिया था।
  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी।
  • साफ है कि एमएस धोनी के सन्यास लेने के 1 दिन बाद 16 अगस्त को BCCI ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर धोनी की कवर फोटो लगा ली थी। 28 अक्टूबर की उन मीडिया रिपोर्ट्स का ये दावा झूठा है कि BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले धोनी को ट्रिब्यूट दिया।

Related posts

टोक्यो ओलिंपिक में ग्लोबल पॉलिटिक्स:इजराइल के जूडो खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से एक और एथलीट का इनकार, रैंकिंग में 462 स्थान पीछे थे

News Blast

हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच नॉकआउट मुकाबला, जीते तो क्वालिफायर में दिल्ली से भिड़ेंगे

News Blast

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा- कोहली और टीम इंडिया की तारीफ क्यों न करें? जबकि कोई भी पाकिस्तानी उनके आसपास भी नहीं है

News Blast

टिप्पणी दें