May 4, 2024 : 12:55 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

जीवन हमेशा अपने सबसे अच्छे स्वरूप में आने से पहले किसी संकट का इंतजार करता है

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जब भी बुरा समय आए तो धैर्य का दामन थामे रहना चाहिए, जल्दबाजी से ज्यादा नुकसान हो सकता है

जीवन हमेशा अपने सबसे अच्छे स्वरूप में आने से पहले किसी संकट का इंतजार करता है। इसका अर्थ यह है कि जीवन में जब भी कोई संकट आए तो हमें धैर्य बनाए रखना चाहिए, क्योंकि धैर्य के साथ ही संकट का समय व्यतीत किया जा सकता है। जब समस्याएं सुलझने लगती हैं तब अच्छे समय की शुरुआत होने लगती है। इसीलिए संकट के समय जल्दबाजी न करें और सोच-समझकर आगे बढ़ें।

यहां जानिए जीवन से जुड़े कुछ खास विचार, जिनका ध्यान रखने पर आप कई समस्याओं से बच सकते हैं…

ये भी पढ़ें…

लियो टॉलस्टॉय के विचार:जब हम किसी से प्रेम करते हैं तो हम उन्हें ऐसे प्रेम करते हैं, जैसे वे हैं, ना कि जैसा हम उन्हें बनाना चाहते हैं

प्रेरक कथा:अपने धन का सही समय पर उपयोग कर लेना चाहिए, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है, सदुपयोग के बिना धन व्यर्थ है

चाणक्य नीति:पुत्र वही है जो पिता का भक्त है, पिता वही है जो पालन करता है, मित्र वही है जिस पर विश्वास है

गीता:कोई भी व्यक्ति किसी भी अवस्था में पल भर भी कर्म किए बिना नहीं रह सकता, सभी अपनी प्रवृत्ति के अनुसार कर्म करते हैं

प्रेरक कथा:दूसरों के बुरी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, वरना हमारा मन अशांत हो जाता है, सिर्फ अपने काम में मन लगाएं

Related posts

शुक्र उदय होने से अब कुंभ, तुला और मिथुन राशि वाले लोगों को रहना होगा संभलकर

News Blast

200 तरह के कोरोनावायरस का वाहक है चमगादड़, इससे ही वायरस दूसरे जानवरों में और फिर इंसान में पहुंचा

News Blast

काउंसिलिंग के लिए अनुकूल समय, अप्रत्याशित परिणाम मिलने का हो सकता है दिन

News Blast

टिप्पणी दें