April 23, 2024 : 10:39 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

जीवन हमेशा अपने सबसे अच्छे स्वरूप में आने से पहले किसी संकट का इंतजार करता है

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जब भी बुरा समय आए तो धैर्य का दामन थामे रहना चाहिए, जल्दबाजी से ज्यादा नुकसान हो सकता है

जीवन हमेशा अपने सबसे अच्छे स्वरूप में आने से पहले किसी संकट का इंतजार करता है। इसका अर्थ यह है कि जीवन में जब भी कोई संकट आए तो हमें धैर्य बनाए रखना चाहिए, क्योंकि धैर्य के साथ ही संकट का समय व्यतीत किया जा सकता है। जब समस्याएं सुलझने लगती हैं तब अच्छे समय की शुरुआत होने लगती है। इसीलिए संकट के समय जल्दबाजी न करें और सोच-समझकर आगे बढ़ें।

यहां जानिए जीवन से जुड़े कुछ खास विचार, जिनका ध्यान रखने पर आप कई समस्याओं से बच सकते हैं…

ये भी पढ़ें…

लियो टॉलस्टॉय के विचार:जब हम किसी से प्रेम करते हैं तो हम उन्हें ऐसे प्रेम करते हैं, जैसे वे हैं, ना कि जैसा हम उन्हें बनाना चाहते हैं

प्रेरक कथा:अपने धन का सही समय पर उपयोग कर लेना चाहिए, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है, सदुपयोग के बिना धन व्यर्थ है

चाणक्य नीति:पुत्र वही है जो पिता का भक्त है, पिता वही है जो पालन करता है, मित्र वही है जिस पर विश्वास है

गीता:कोई भी व्यक्ति किसी भी अवस्था में पल भर भी कर्म किए बिना नहीं रह सकता, सभी अपनी प्रवृत्ति के अनुसार कर्म करते हैं

प्रेरक कथा:दूसरों के बुरी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, वरना हमारा मन अशांत हो जाता है, सिर्फ अपने काम में मन लगाएं

Related posts

हैप्पी हाइपोक्सिया छुपा रही ऑक्सीजन की कमी, खून के थक्के जमने से हर अंग खतरे में और आंतों तक जा पहुंचा वायरस

News Blast

6 जुलाई से सावन मास; सोमनाथ, महाकालेश्वर में भक्त कर सकेंगे दर्शन, कोरोना की वजह से महाराष्ट्र के 4 ज्योतिर्लिंग बंद रहेंगे

News Blast

काकभुशुंडी ताल, माना जाता है सबसे पहले इस जगह गरुड़ को सुनाई गई थी रामायण

News Blast

टिप्पणी दें