May 17, 2024 : 9:21 AM
Breaking News
MP UP ,CG

हिन्दी विश्वविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण; शिवराज ने कहा- मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में हो तो ग्रामीण बच्चे चमत्कार कर सकते हैं

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Shivraj Singh Chouhan; Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan Inaugurates New Building Of Atal Bihari Vajpayee Hindi University

भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में हमने अपनी मातृभाषा में कैसे सब विषयों की पढ़ाई हो इसका प्रयोग प्रारंभ किया।

  • सीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के नए भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया

मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के नए भवन का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में हो तो ग्रामीण बच्चे चमत्कार कर सकते हैं। भाषा की कठिनाई है, लेकिन उनमें क्षमता की नहीं है, इसलिए यह प्रयोग किया कि अब इन विषयों की हिंदी में भी पढ़ाई हो।

प्रदेश में हमने अपनी मातृभाषा में कैसे सब विषयों की पढ़ाई हो इसका प्रयोग प्रारंभ किया। इसी के लिए हिन्दी विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। विश्वविद्यालय का नाम भी श्रद्धेय अटल जी के नाम पर रखकर, जो उनके मन में हिंदी के प्रति स्नेह था उस भाव का आदर किया गया।

हिंदी विश्वविद्यालय के भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

हिंदी विश्वविद्यालय के भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

अटल बिहारी बाजपेयी जी ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर पूरे हिंदुस्तान का सम्मान बढ़ाया था। वहीं अब हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने हिंदी की प्रतिष्ठा को पूरी दुनिया में स्थापित किया है। इसके पहले सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।

शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए भवन का लोकार्पण किया-

0

Related posts

सुबह 4 बजे मेडिकल स्टोर के ताले चटकाए और 1 लाख रुपए और उड़ा ले गए

News Blast

राहत-दाे लाेग ठीक हाेकर घर पहुंचे, पिछले 5 दिन में 19 ने काेराेना काे हराया

News Blast

कलाकारों को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देकर प्रतिभा में निखार लाना संस्कार भारती का उद्देश्य

News Blast

टिप्पणी दें