May 25, 2024 : 8:41 PM
Breaking News
खेल

कोहली की आरसीबी टीम के डायरेक्टर ने कहा- यूएई की विकेट पर 150 से 160 का स्कोर अच्छा हो सकता है

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • IPL UAE 2020 Virat Kohli RCB Team Update | Royal Challengers Bangalore Director Mike Hesson On Indian Premier League Score

12 घंटे पहले

प्रैक्टिस सेशन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और टीम के डायरेक्टर माइक हेसन। -फाइल फोटो

  • इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से

आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के डायरेक्टर माइक हेसन ने कहा कि इस बार टूर्नामेंट में स्पिनर्स गेम चेंजर साबित होंगे। वहीं, टीम के लिए 150 से 160 रन मैच विनिंग स्कोर हो सकता है। आईपीएल इस बार कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है।

टूर्नामेंट में आरसीबी अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच फाइनल मिलाकर कुल 60 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले तीन वेन्यू दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

अबु धाबी में हमेशा स्पिनर्स को मदद मिलती है
आरसीबी के ट्विटर पर वीडियो शेयर किया गया है। इसमें हेसन ने कहा, ‘‘कुछ मैदान पर स्पिनर्स का रोल काफी अहम होगा। अबु धाबी जैसे मैदान पर स्पिनर्स को हमेशा मदद मिली है। यह काफी बड़ा ग्राउंड भी है। जबकि दुबई और शारजाह में इसके (अबु धाबी) मुकाबले थोड़ी कम मदद मिलने की संभावना है।’’

यूएई के हालात के हिसाब से खुद को जल्दी ढालना होगा
उन्होंने कहा, ‘‘हर विकेट की जानकारी मिलने के बाद हम पर काफी लोड है। हालांकि, दिए गए समय में हमें यहां के हालात के हिसाब से ढलना होगा। यह काबिलियत हमारे पास होनी चाहिए। बिल्कुल यहां मैदान पर स्पिन का रोल काफी अहम रहने वाला है। यूएई में 150 से 160 का स्कोर काफी अच्छा हो सकता है।’’

पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना होगा
हेसन ने कहा, ‘‘मैं यह महसूस करता हूं कि हमें अपने पुराने खिलाड़ियों के गेम को जल्दी इम्प्रूव करने की जरूरत है। टीम के प्रदर्शन को भी सुधारने की जरूरत है। हमें टीम और उन खिलाड़ियों पर भी भरोसा दिखाना होगा, जो अतीत में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखा सके हैं।’’

0

Related posts

वन विहार नेशनल पार्क में दिन की सफारी में वेटिंग, रात की सफारी भी जल्द शुरू होगी

News Blast

पंड्या ब्रदर्स को धोनी ने टी शर्ट गिफ्ट की; फैन्स बोले- क्या यह धोनी का आखिरी टूर्नामेंट है?

News Blast

टूर्नामेंट 17 फरवरी से 7 मार्च तक होगा; नवी मुंबई और कोलकाता समेत 5 शहरों में 16 टीमों के बीच होंगे 32 मैच

News Blast

टिप्पणी दें