May 19, 2024 : 10:20 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

इस महीने कार खरीदना हो सकता है फायदे का सौदा; मारुति सुजुकी, हुंडई और रेनो दे रही है 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

  • Hindi News
  • Tech auto
  • August Cars Offers| Buying A Car Of Maruti Suzuki, Hyundai And Renault This Month Can Be A Profitable Deal, Companies Are Giving A Discount Of 70 Thousand

नई दिल्ली25 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

रेनो इंडिया ने अपने नए प्रोमेशन कैंपेन के तहत देशभर में 17 नए सेल्स और सर्विस टचपॉइंट जोड़े हैं, जिसके बाद सेल्स टचपॉइंट्स की संख्या 390 और सर्विस टचपॉइंट्स 470+ हो गई है

  • हुंडई क्रेटा, ट्यूसॉन, कोना Ev और वेन्यू को छोड़कर लगभग मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है
  • रेनो डस्टर पर 70,000 रुपए तक और एमपीवी ट्राइबर पर 30,000 रु. तक का ऑफर दे रही है

मारुति सुजुकी इंडिया नेक्सा डीलरशिप पर इस महीने अपनी कारों को बड़े डिस्काउंट के साथ बेच रही है। कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर 10,000 का कैश डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट यानी कुल 25 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि इग्निस सिग्मा पर कंपनी 45 हजार रुपए तक की डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यही नहीं, रेनो इंडिया भी अपनी कारों पर 70 हजार रुपए तक का बेनेफिट और फाइनेंस से जुड़े कई ऑफर्स मुहैया करा रही है। हुंडई भी अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाला डिस्काउंट

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल बचत
बलेनो 10,000 रु. 10,000 रु. + 5,000 रु. 25 हजार रु.
सियाज (अल्फा मैनुअल को छोड़कर) 10,000 रु. 20,000 रु. + 5,000 रु. 35 हजार रु.
इग्निस (सिग्मा) 25,000 रु. 15,000 रु.+ 5,000 रु. 45 हजार रु.
इग्निस (सभी डेल्टा वैरिएंट) 20,000 रु. 15,000 रु. + 5,000 रु. 40 हजार रु.
इग्निस (सभी जे़टा वैरिएंट) 10,000 रु. 15,000 रु. + 5,000 रु. 30 हजार रु.
इग्निस (सभी अल्फा वैरिएंट) 20,000 रु. 15,000 रु. + 5,000 रु. 40 हजार रु.
XL6 NIL 20,000 रु. + 5,000 रु. 25 हजार रु.
  • कंपनी सियाज के अल्फा मैनुअल वैरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वैरिएंट 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट छूट दे रही है, यानी कुल 35,000 रुपए का डिस्काउंट।
  • इग्निस सिग्मा वैरिएंट पर 45 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। हालांकि इग्निस डेल्टा के सभी वैरिएंट्स पर कुल 35 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • हालांकि इग्निस ज़ेटा के सभी वैरिएंट पर कुल 30 हजार रुपए और इग्निस अल्फा के सभी वैरिएंट पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
  • पिछले साल प्रीमियम एमपीवी के तौर पर लॉन्च की गई 7-सीटर अर्टिगा पर कंपनी कुल 25 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस पर कैश डिस्काउंट तो नहीं दिया जा रहा है लेकिन एक्सचेंज बोनस के तौर पर 15 हजार रुपए और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 5 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

डस्टर पर मिल रहा है 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

रेनो इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए नए प्रोमेशनल कैंपेन का ऐलान किया है। इस योजना के तहत यह रेनो डस्टर पर 70,000 रुपए तक, हैचबैक क्विड पर 35,000 रुपए तक और पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर पर 30,000 रुपए तक के बेनेफिट्स दे रही है। इस कैंपेन में पहले चार महीनों के लिए नो ईएमआई ऑप्शन और 6.99 प्रतिशत के स्पेशल रेट पर फाइनेंस भी शामिल है।

रेनो ने देश में 17 नए सेल्स और सर्विस टचपॉइंट खोले
इसके साथ-साथ, रेनो इंडिया ने भी देश में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसके तरह कंपनी ने देश में 17 नए सेल्स और सर्विस टचपॉइंट जोड़े हैं, जिसके साथ सेल्स टचपॉइंट्स की संख्या 390 और सर्विस टचपॉइंट्स 470+ हो गए हैं, जिसमें देशभर में 200+ वर्कशॉप ऑन व्हील्स लोकेशन शामिल हैं। नई सुविधाएं दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में हिमाचल प्रदेश (4), तेलंगाना (3), राजस्थान (2), उत्तर प्रदेश (2) में स्थित हैं। कंपनी ने फेसलिफ्टेड क्विड और नए ट्राइबर ऑटोमैटिक में काफी मांग देखी गई है।

हुंडई के चुनिंदा मॉडल्स पर 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

क्रेटा और वेन्यू को छोड़कर हुंडई की लगभग सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर हुंडई ग्राहकों को लुभाने के लिए चुनिंदा मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल बचत
ऑरा NIL 15,000 रु.+ 5,000 रु. 25 हजार रु.
ग्रैंड i10 निओस 10 हजार रु. 10,000 रु.+ 5,000 रु. 25 हजार रु
एलांट्रा NIL 30,000 रु. 30 हजार रु.
i20 15 हजार रु. 15,000 रु.+ 5,000 रु. 35 हजार रु.
सेंट्रो

25 हजार रु. (मैग्ना, स्पोर्ट्स, एस्टा)

15 हजार रु. (एरा)

15,000 रु.+ 5,000 रु. 45 हजार रु. तक
ग्रैंड i10 40 हजार रु. 15,000 रु.+ 5,000 रु. 60 हजार रु.

0

Related posts

टेक्नो ने उतारा 1TB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, लावा लाया ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट सेंसर से लैस पहला फीचर फोन, फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया नोकिया मीडिया स्ट्रीमर

News Blast

These 5G Smartphones Are Making A Splash In The Indian Market

Admin

सिंगल चार्ज में 370 किमी. से ज्यादा चलेगी महिंद्रा eXUV300, जानिए कब होगी लॉन्च कितनी होगी कीमत

News Blast

टिप्पणी दें