April 28, 2024 : 12:05 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने PUBG समेत 118 ऐप्स के बैन की वजह बताई, कहा- डेटा संबंधी दिक्कतें थीं

केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी ने बुधवार को PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन किया है. आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिन 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाये गये हैं, उनके साथ सुरक्षा, निगरानी और भारतीय यूजर्स की सूचनाओं की गोपनीयता से संबंधित दिक्कतें थीं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि सरकार ने अपना फोकस अब मेड इन इंडिया ऐप्स पर किया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ऐसे देशों में से है, जहां मोबाइल ऐप सर्वाधिक डाउनलोड किये जाते हैं. प्रसाद ने कहा, ”हमने ऐसे अन्य 118 ऐप को प्रतिबंधित कर दिया, जिनके साथ सुरक्षा, निगरानी और डेटा संबंधी दिक्कतें थीं.”

सरकार ने बैन किए गए ऐप्स को भारत की संप्रभुता, अखंडत, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिये खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगायी गयी है. इससे चीन की कंपनियों से संबंधित जिन ऐप पर भारत में प्रतिबंध लगाया गया है, उनकी संख्या बढ़कर अब 224 हो गयी है.

इन पॉपुलर ऐप्स को किया गया है बैन

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बुधवार को प्रतिबंधित ऐप में बायदू, बायदू एक्सप्रेस एडिशन, अलीपे, टेनसेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग, गवर्नमेंट वीचैट, टेनसेंट वेयुन, आपुस लांचर प्रो, आपुस सिक्योरिटी, कट कट, शेयरसेवा बाइ शाओमी और कैमकार्ड के अलावा पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट शामिल हैं.

बयान में कहा गया कि आईटी मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों में एंड्रॉयड व आईओएस जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ मोबाइल ऐप के उपयोक्ताओं का डेटा चुराकर देश से बाहर के सर्वरों पर भंडारित किये जाने की रपटें भी शामिल हैं.

बयान में कहा गया, ”इन सूचनाओं का संकलन, इनका विश्लेषण आदि ऐसे तत्व कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिये खतरा हैं. यह भारत की संप्रभुता और अखंडता पर जोखिम उत्पन्न करता है. यह बेहद गंभीर मसला है, जिसके लिये त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता थी.”

डाउनलोड करें अपना फेवरेट WhatsApp Status, जानिए क्या है आसान तरीका

Related posts

Google सितंबर में लॉन्च कर सकता है Pixel 5 5G स्मार्टफोन, इस मोबाइल से होगी सीधी टक्कर

News Blast

मोटोरोला ने लॉन्च किए कर्व्ड डिस्प्ले वाले दो स्मार्टफोन मोटो एज और एज+, सेल्फी के लिए मिलेगा 25 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा

News Blast

इन चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए Micromax ने फिर मारी एंट्री, खास फीचर्स से लैस हैं कंपनी के ये स्मार्टफोन

News Blast

टिप्पणी दें