May 16, 2024 : 4:43 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

अगर डिलीट हो गए हैं व्हाट्सएप मैसेज, तो न हों परेशान, ऐसे करें रिकवर

व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों को कभी न कभी जरूरी मैसेज डिलीट हो जाने की समस्या का सामना करना पड़ेगा. लेकिन कुछ टिप्स हैं, जिनके जरिए आप डिलीट हुई पूरी चैट को दोबारा रिकवर कर सकते हैं.

आपके जरूरी मैसज अगर डिलीट हो गए हैं, तो आप गूगल ड्राइव के जरिए इन्हें रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और गूगल अकाउंट दर्ज करना होगा.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • व्हाट्सएप को एक बार अनइंस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल करें.
  • इंस्टॉल कर लेने के बाद व्हाट्सएप को ओपन करें और अपने नंबर को वेरिफाई कराएं.
  • इसके बाद चैट को गूगल ड्राइव से रिस्टोर करने का मैसेज दिखेगा.
  • रिस्टोर प्रासेस अगर पूरा हो जाता है तो इसके बाद नेक्सट पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपकी चैट रिकवर हो जाएगी. चैट रिस्टोर होने के बाद व्हाट्सएप आपकी मीडिया फाइल को रिस्टोर करेगा.

इन बातों का रखें ध्यान
अगर व्हाट्सएप को गूगल ड्राइव के पहले के बैकअप के बिना इस्टॉल किया गया है तो व्हाट्सएप ऑटोमेटिकली लोकल बैकअप फाइल को रिस्टोर कर लेगा.

आप अगर लोकल बैकअप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कंप्यूटर, फाइल एक्सप्लोरर या फिर एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी फाइल को नए मोबाइल में ट्रांसफर करना होगा.

बता दें कि आपका फोन लोकल बैकअप फाइल को एक हफ्ते में स्टोर करता है. लोकल बैकअप हर दिन सुबह 2 बजे ऑटोमेटिकली क्रिएट होता है और आपके फोन में फाइल के तौर पर सेव हो जाता है.

अगर आप हाल के लोकल डाटा को रिस्टोर करने से बचना चाहते हैं, तो आप फाइल मैनेजर ऐप को डाउनलोड करें. फाइल मैनेजर ऐप एसडी कार्ड, व्हाट्सएप, डाटाबेस में नेविगेट करते हैं, तो डाटा एसडी कार्ड में स्टोर नहीं होगा.

यह भी पढ़ें:

चोरी और सीनाजोरी पर उतारू चीन, ताजा झड़प पर कहा- हमारे सानिकों ने नहीं पार की LAC 

Related posts

Fujifilm Instax Mini 11 Instant Print Digital Camera Take Photo On Just Single Click

Admin

साइक्लोन बिपरजॉय अगले 48 घंटे में होगा एक्टिव, भारत में सबसे पहले गोवा फिर इन राज्यों में दिखाएगा असर

News Blast

वीवो के स्मोर्टफोन में फ्लाइंग कैमरा पेटेंट: वीवो फ्लाइंग मॉड्यूल में बैटरी, दो कैमरे और इंफ्रारेड सेंसर मिलेगा; फोन के ऐप से होगा कंट्रोल

Admin

टिप्पणी दें