May 21, 2024 : 2:22 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

रेलवे अनलॉक-4 में जल्द ही 100 और ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा, मौजूदा समय में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं

  • Hindi News
  • National
  • Indian Railways, Covid 19 Special Trains, Latest News Update, Indian Railways Planning To Run More Trains During Unlock 4

नई दिल्ली38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी एयर कंडिशन ट्रेनें और 1 जून से 100 जोड़ी टाइम टेबल्ड ट्रेनें चलाने का फैसला किया था।

  • देश में 25 मार्च से ही सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें बंद हैं
  • रेलवे ने लोगों की आवाजाही के लिए एक मई से स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं

लोगों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय जल्द ही और स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी होने के तीन दिन बाद भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि इसके लिए राज्य सरकारों से सलाह ली जा रही है। कितनी ट्रेनें और चलाई जाएंगी, यह राज्यों की मांग पर निर्भर करेगा।

रेल मंत्रालय के सीनियर अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि रेलवे आने वाले दिनों में 100 और ट्रेनें चलाने की योजना पर काम कर रहा है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते रेलवे ने 25 मार्च से ही सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस को रद्द कर दिया था।

1 मई से चलाई गई थीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने श्रमिकों के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। इनके जरिए देश भर के श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया गया था। रेलवे ने बताया था कि श्रमिक ट्रेनों का 85% खर्च केंद्र उठा रहा है। 15% खर्च किराए के रूप में राज्य दे रहे हैं।

7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो
रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी एयर कंडिशन ट्रेनें और 1 जून से 100 जोड़ी टाइम टेबल्ड ट्रेनें चलाने का फैसला किया था। पिछले हफ्ते ही भारत सरकार ने 7 सितंबर से मेट्रो सर्विस शुरू करने की इजाजत दी थी। जल्द ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एसओपी भी जारी की जाएगी। जिसमें मेट्रो ट्रेन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ सकते हैं…

1. कोरोना की वजह से अगले आदेश तक बंद रहेगी रेगुलर ट्रेन सर्विस; अभी सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनों से ही हो सकेगा सफर

2. पांच ग्राफिक में समझें भारतीय रेलवे के निजीकरण का प्लान, तीन साल में दौड़ेंगी 151 प्राइवेट ट्रेनें

0

Related posts

आंधी के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि, बिजली के खंभे व पेड़ टूटे, बिजली गुल

News Blast

राजधानी में कोरोना को रोकने के लिए केंद्र ने संभाली कमान, अब डीएम के अंडर काम करेंगे डीसीपी, एमडीसी के डीसी और अस्पताल प्रमुख

News Blast

कोरोना ने जिंदगी में खटास लाई है, हम इसे हटा नहीं सकते मगर कम जरूर कर सकते हैं, खुशियों पर ध्यान दें, खटास खुद ही कम हो जाएगी

News Blast

टिप्पणी दें